500 रुपये लेकर संसद जाता हूं… राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर अभिषेक सिंघवी की सफाई

0

नई दिल्ली: संसद के उच्च सदन राज्यसभा में कांग्रेस के बेंच के नीचे नोटों की गड्डी मिली है। यह जानकारी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने दी। उन्होंने कहा, ‘मैं यह सूचित करना चाहता हूं कि कल सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद, जब नियमित जांच की गई, तो सुरक्षा अधिकारियों ने सीट संख्या 222 (जो वर्तमान में अभिषेक मनु सिंघवी को आवंटित है) से नोटों का एक ढेर बरामद किया। यह मामला मेरे ध्यान में लाया गया, और मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि जांच कानूनी रूप से हो। नियमों के अनुरूप कार्रवाई हो।’

कांग्रेस सांसद सिंघवी ने राज्यसभा में अपनी सीट से नोट की गड्डी मिलने के बाद कहा, ‘पहली बार सुन रहा हूं, मुझे यह अजीब लगता है कि ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति की जाती है। मैं जब भी राज्यसभा जाता हूं तो 500 रुपये का एक नोट साथ ले जाता हूं, मैं बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर संसद से निकला था।’

संसद में खरगे बरसे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘जब तक मामले की जांच चल रही है और कुछ भी स्पष्ट नहीं हो जाता है, तब तक सभापति को अभिषेक मनु सिंघवी का नाम नहीं लेना चाहिए।’ खरगे के इस बात पर आपत्ति जताते हुए सत्तापक्ष के सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर खरगे ने कहा कि ऐसा ही चिल्लर काम करके इन लोगों ने देश का नाम बदनाम किया है। खड़गे ने सभापति से कहा कि आप इस तरह से किसी का नाम और उसकी सीट का जिक्र कैसे कर सकते हैं? इस पर सभापति ने कहा कि सीट का जिक्र किया और यह बताया है कि यह सीट किसे अलॉट हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here