55 इंच के डिस्प्ले और दमदार स्पीकर के साथ आएगा OnePlus TV Y1S Pro! लॉन्च से पहले फीचर लीक

0

OnePlus भारतीय बाजार में सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने के लिए Y1S Pro स्मार्ट टीवी सीरीज को एक्सपेंड करने की तैयारी कर रहा है। इस लाइनअप में 55 इंच स्क्रीन साइज वाले OnePlus TV Y1S Pro को जोड़ा जा सकता है, जिसमें वॉइस असिस्टेंट जैसे लेटेस्ट फीचर मिल सकते हैं। इसके अलावा अपकमिंग टीवी में गूगल क्रोमकास्ट का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। 

मिल सकती है 55 इंच की स्क्रीन

91Mobiles की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि अपकमिंग OnePlus TV Y1S Pro टीवी 55 इंच की स्क्रीन के साथ आएगा। टीवी के नीचे कंपनी का लोगो लगा होगा और इसके बेजल पतले होंगे। वहीं, टीवी के रिमोट में पावर व वॉल्यूम के साथ Disney+ Hotstar, Prime Video, Netflix और Google Assistant को एक्टिवेट करने के लिए बटन दिए जाएंगे। 

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

OnePlus के अपकमिंग स्मार्ट टीवी में 4K Ultra HD रेजलूशन वाली स्क्रीन दी जाएगी। इसका डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करेगा, जिससे यूजर्स का व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। साथ ही, इसमें बेहतर ऑडियो के लिए 24W के स्पीकर्स भी दिए जाएंगे। इसके अलावा स्मार्ट टीवी में Android TV बेस्ड Oxygen OS 2.0 आउट-ऑफ-द-बॉक्स का सपोर्ट मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में USB 2.0 और HDMI 2.1 जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।

कब होगा लॉन्च और कितने में खरीदा जा सकेगा

लीक की मानें तो OnePlus TV Y1S Pro को आने वाले दिनों में पेश किया जा सकता है। इसके 55 इंच स्क्रीन वाले टीवी की कीमत 40,000 रुपये रखी जा सकती है, जबकि 50 इंच वाला टीवी 32,999 रुपये में मिलेगा। हालांकि, वनप्लस ने TV Y1S Pro की लॉन्चिंग या कीमत के बारे में फिलहाल किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की है। ऐसे में कहना मुश्किल है कि इस टीवी को भारतीय बाजार में कब तक उतारा जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus ने इस साल अप्रैल में 43 इंच वाले Y1S Pro को भारत में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम है। इसमें दमदार स्पीकर, प्रोसेसर से लेकर Netflix जैसे OTT ऐप्स और गूगल क्रोमकास्ट तक का सपोर्ट मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here