अच्छी खबर ये है कि सोने की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है। सोने के भाव पिछले 6 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गये हैं। माना जा रहा है कि मजबूत डॉलर की वजह से एक बार फिर बुलियन मार्केट दबाव में आ गया है। रुपये पर नजर डाल लें तो शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 34 पैसे नीचे गिरकर 73.82 पर पहुंच गया था। सोना और चांदी दोनों ही अपने कई महीनों के सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इनकी कीमतें गिरने से घरेलू बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख है। हालांकि, सोमवार को सोने के दामों में 14 रुपये प्रति दस ग्राम की मामूली तेजी आई है। वहीं, चांदी के दाम में भी 98 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखी गई है।
क्या हैं ताजा भाव?शुरुआती कारोबार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 0.13% फीसदी की गिरावट लेकर 45,928 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाला सोना मामूली बढ़त के साथ 14 रुपये महंगा हो गया है और सोमवार को इसी कीमतें 45,066 रुपये से बढ़कर 45,080 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,753 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। आपको बता दें कि अगस्त 2020 में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। अभी सोना 45,080 रुपए पर आ गया है, यानी बीते 1 साल में सोना 11,120 रुपए से ज्यादा सस्ता हो गया है।
सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 98 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हुई है, और इसकी मौजूदा कीमत 58,792 रुपये प्रति किलोग्राम है। फिर भी ये कल की तुलना में कम ही है, क्योंकि एक दिन पहले इसकी कीमत 58,890 रुपये प्रति किलोग्राम थी। विदेशी बाजारों में चांदी का दाम 22.47 डॉलर प्रति औंस है। चांदी की बात करें तो इसका ऑल टाइम हाई लेवल 79,980 रुपए प्रति किलो था। इस हिसाब से चांदी भी अपने ऑल टाइम हाई से 21,090 रुपये सस्ती हो गई है।