6 लाख के लिए बिजनेस पार्टनर का अपहरण, एक घंटे में पुलिस ने छुड़ाया

0

कोतवाली पुलिस की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई ने अपहरण के एक मामले का महज एक घंटे में पर्दाफाश कर दिया। गुरुवार को 6 लाख रुपए के लेनदेन के चक्कर में अपने बिजनेस पार्टनर का किडनैप करने का मामला सामने आने से पुलिस भी सकते में आ गई। दरअसल, रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम थानेगांव में रहने वाले 25 वर्षीय प्रवीण नगपुरे अपने दोस्त दुर्गाशंकर उर्फ बड्डा साहू निवासी नेवरगांव के साथ ‘वाणी एंड दिया’ नाम से ट्रैवल एजेंसी शुरू करने वाले थे। इसका रजिस्ट्रेशन हो चुका था, लेकिन प्रवीण नगपुर को 6 लाख रुपए दुर्गाशंकर साहू को देने थे, लेकिन पिछले छह महीने से रकम नहीं मिलने पर दुर्गाशंकर ने अपने तीन अन्य साथियों शिवराज पिता स्वर्गीय जगन्नाथ नायडू निवासी वार्ड क्रमांक 4 शांति नगर बालाघाट दीपेश उर्फ राजा आगाशे पिता बुधराम आगाशी निवासी वार्ड क्रमांक 8 मराठी मोहल्ला बालाघाट प्रकाश मदन का पिता मोहनलाल मदन का निवासी वार्ड क्रमांक 30 सरेखा बालाघाट के साथ प्रवीण के अपहरण की साजिश रची। गुरुवार को दोपहर एक बजे के करीब प्रवीण अपनी पत्नी सुलोचना नगपुरे के साथ बालाघाट के सरस्वती नगर स्थित एक बाइक के शो रूम गाड़ी की किस्त जमा करने गया थे। तभी दुर्गाशंकर साहू अपने साथियों के साथ महिंद्रा मिराजो गाड़ी से शो रूम पहुंचा और प्रवीण को जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गए। पीड़ित प्रवीण नगपुरे के मुताबिक, आरोपी उसे लालबर्रा नवेगांव ले गए और उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। शो रूम में आरोपियों की जबरदस्ती का विरोध करने के दौरान उसकी पत्नी भी घायल हो गई।

जख्मी हालत में सुलोचना नगपुरे ने घटना की सूचना डायल 100 को दी। इवेंट मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर, सीएसपी प्रभारी गौरव पाटिल ने विशेष टीम गठित की और बालाघाट के आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी। एक घंटे बाद आरोपियों को लालबर्रा के ग्राम लवादा में पकड़ लिया गया, जिनके चंगुल से पीड़ित प्रवीण नगपुरे को दस्तयाब करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी। पीड़ित के मुताबिक, आरोपी उसे नरसिंहपुर ले जाने की फिराक में थे। पुलिस ने धारा 365, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक महिंद्रा मिराजो कार क्रमांक- सीजी 08 एएस 5043 और दो नग स्मार्टफोन जब्त किया है।

इस मामले के खुलासे में प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल, कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत, सब इंस्पेक्टर महेश शर्मा, विकास सिंह, अमित गौतम, सहायक उप निरीक्षक भिमेश्वर पारधी, प्रधान आरक्षक नरेंद्र बम्बुरे, दिनेश ठाकरे, राजाबाबू शुक्ला, जितेंद्र यादव, अंकुर गौतम, शेख शहजाद, आरक्षक शैलेष गौतम, गजेंद्र माटे, विंद्याचल इनवाती सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here