बालाघाट वारासिवनी के गोलीबारी चौक सराफा मार्केट स्थित एक दुकान में बाप बेटे ने एक व्यक्ति को मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया। 9 मई को 4:00 करीब यह घटना उस समय हुई जब यह व्यक्ति अपने 6 लाख रुपए मांगने के लिए गया हुआ था। मारपीट और गला दबाने से घायल व्यक्ति राजेश पिता श्यामलाल लिमजे 48 वर्ष वार्ड नंबर 11 हैदराबादी मोहल्ला वारासिवनी निवासी को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है। वारासिवनी पुलिस ने इस व्यक्ति द्वारा की गई रिपोर्ट पर नीरज सोनी और उसके बेटे के विरुद्ध मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश लिमजे वार्ड नंबर 11 हैदराबादी मोहल्ला वारासिवनी निवासी मार्केटिंग का काम करते है। जिसने नीरज सोनी एवं संतोष सेजवानी को प्लाट खरीदने के उद्देश्य से 6 लाख दिए थे। किंतु प्लाट उपलब्ध नहीं होने के कारण राजेश लिमजे अपने 6 लाख रुपये नीरज सोनी और संतोष सेजवानी से वापस मांग रहा था। किंतु दोनों राजेश लिमजे को रुपए वापस नहीं कर रहे थे। 9 मई को राजेश लिमजे ने नीरज सोनी को अपने 6 लाख रुपये वापस करने के लिए बोला था। तब नीरज सोनी ने राजेश लिमजे को अपने पैसे वापस लेने के लिए गोलीबारी चौक सर्राफा मार्केट स्थित अपनी दुकान बुलाया था। 4:00 करीब नीरज सोनी के कहने पर राजेश लिमजे अपने रुपए लेने के लिए उसकी दुकान गया था। किंतु नीरज सोनी ने राजेश लिमजे को उसके 6लाख रुपए नहीं दिए और उसने ने अपने बड़े बेटे के साथ राजेश लिंमजे को बार-बार रुपए लेने आता है। बोलकर अश्लील गालियां देने लगे। जिन्हें राजेश लिमजे ने गालियां देने से मना किया। तभी नीरज सोनी और उसके लड़के ने राजेश लिमजे को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे हाथ बुक्को से मारपीट करने लगे और दुकान से चैन निकालकर और राजेश लिमजे की हत्या करने की नीयत से चैन से उसका का गला दबाने लगे। राजेश लिमजे ने दोनों पिता पुत्र से अपने को बड़े मुश्किल से छुड़ाया और भागते हुए सीधा वारासिवनी में पुलिस थाना पहुंचा। चैन से गला दबाने के कारण राजेश लिमजे को सांसे लेने में अत्यधिक तकलीफ होने लगी थी। वारासिवनी पुलिस ने राजेश लिमजे को तुरंत ही वहा के सिविल अस्पताल में भर्ती किये थे।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। वारासिवनी पुलिस ने राजेश लिमजे द्वारा दिए गए बयान के आधार पर अश्लील गालियां देकर मारपीट और जांन से मारने की धमकी देने के आरोप में नीरज सोनी और उसके बेटे के विरुद्ध धारा 294 323 506 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है। इस मामले आगे जांच की जा रही है।