आईटेल की प्रीमियम-अफोर्डेबल विजन सीरीज को भारत में मिली भारी सफलता के बाद भारत के सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रैंड ने आज अपनी फ्लैगशिप विजन सीरीज तहत एक और इनोवेटिव तथा अगली पीढ़ी के लिए बनाए गए स्मार्टफोन ‘आईटेल विजन 2S’ को लॉन्च करने की घोषणा की। इस लॉन्च के जरिए आईटेल ने फिर से इस बात को दोहराया है कि ब्रैंड नई पीढ़ी के ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने और उन्हें बेहतरीन अनुभव देने के लिए बेहद किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘लिव लाइफ बिग साइज’ की सोच के साथ लाए गए विजन 2S में 5000 एमएएच की ताकतवर बैटरी लगी है और इसके 6.5 इंच के एचडी+ आईपीएस वॉटरड्रॉप डिस्प्ले से देखने का प्रीमियम अनुभव मिलता है। इसमें प्रीमियम डिजाइन के साथ अडवांस टैक्नोलॉजी फीचर्स जैसे एआई-क्षमता वाला विजन कैमरा, नवीनतम एंड्रॉइड ओएस, फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे दोहरे सुरक्षा फीचर्स, 8.9mm स्लिम डिजाइन और तेज प्रोसेसर दिया गया है। 6999 रुपए की किफायती कीमत पर आने वाला विजन 2S बाजार का गेम चेंजर बनने के लिए तैयार है। इसके साथ विशेष वीआईपी ऑफर भी मिल रहा है। इस ऑफर में ग्राहक खरीद के 100 दिनों के भीतर स्क्रीन के टूटने पर उसे एक बार मुफ्त में बदलवा सकेंगे।
बेहद-किफायती कीमत पर बड़े और बेहतर स्मार्टफोन विजन 2S का अनुभव लें
टियर 3 और उसके बाद की श्रेणी के इलाकों में रहने वाले मिलेनियल्स की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आईटेल विजन 2S को प्रीमियम फीचर्स के साथ लाया गया है। इस फोन से ग्राहकों को स्मार्टफोन का जादुई अनुभव मिलेगा। नए स्मार्टफोन में इनसेल टैक्नोलॉजी के साथ 6.5-इंच की एचडी+ वाटरड्रॉप और 2.5डी कर्व्ड फुली लैमिनेटेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90% तक का स्क्रीन रेशो है जिससे तस्वीर ज्यादा बड़ी, थ्री-डायमेंशनल और 20:9 के ऐस्पेक्ट रेशो के साथ दिखाई देती है। इमर्सिव और ब्राइट वीडियो देखने के लिए इसमें 1600*720 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है।
विजन 2S में 5000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जिससे यूज़र्स को 24 दिनों का स्टैंडबाई टाइम और 25 घंटे का टॉकटाइम मिलेगा। अपग्रेडेड एआई पावर मास्टर से इंटेलिजेंट और ऑटोमैटिक पावर मैनेजमेंट मिलता है, जो ऑटोमैटिक तरीके से पावर सेविंग मोड को चालू करके, स्लीप मोड, एप्लिकेशन पावर मैनेजमेंट, एप्लिकेशन एक्टिवेशन, और एआई स्क्रीन लाइट मैनेजमेंट से बैटरी बचाने में मदद करता है।
स्मार्टफोन में 8मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डुअल एआई कैमरा पैक दिया गया है। इसमें एआई ब्यूटी मोड के साथ सेल्फी लेने के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जिससे कम रोशनी में भी ब्राइट और साफ सेल्फी ली जा सकती है। इससे सेल्फी लेने का शानदार अनुभव मिलता है।
2जीबी रैम और 32जीबी की रोम
विजन 2S नवीनतम एंड्रॉइड11 (गो एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। आसानी से मल्टीटास्किंग करने के लिए इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी की रोम दी गई है। आसानी से फोन को अनलॉक करने और सुरक्षा के लिए इसमें फास्ट फेस अनलॉक और मल्टी-फीचर फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे दोहरे सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस 3 ग्रेडिएंट टोन के साथ आता है, ये हैं, ग्रेडेशन पर्पल, ग्रेडेशन ब्लू और डीप ब्लू।
बॉक्स के साथ क्या मिलेगा
फोन एक अडैप्टर, यूएसबी केबल, प्रोटेक्टिव केस, यूजर मैनुअल और वारंटी कार्ड के साथ आता है।
ट्रांसियॉन इंडिया के सीईओ, श्री अरिजीत तालापात्रा ने कहा कि आज नए दौर में स्मार्टफोन डिवाइस का इस्तेमाल कई गुना बढ़ गया है, क्योंकि ग्राहक अपने मोबाइल डिवाइस के साथ काफी समय बिता रहे हैं। इस रुझान को देखते हुए प्रीमियम डिजाइन और अपनी श्रेणी में बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाले विजन 2S में ताकतवर बैटरी दी गई है, ताकि ग्राहकों को स्मार्टफोन का सहज अनुभव मिले। हमें विश्वास है कि बेहतर क्षमता वाला विजन 2S काफी सफल रहेगा। इसके ट्रेंडी फीचर्स ग्राहकों की डिजिटल जरूरतों जैसे, पढ़ने, बिंज-वाचिंग या मनोरंजनको पूरा करेंगे। विजन 2S में किए गए एवोलूशनरी अपग्रेड आम जनता के लिए टैक्नोलॉजी को सुलभ बनाने और ग्राहकों को किफायती कीमत में स्मार्टफोन अनुभव देने की हमारी सोच को दर्शाते हैं।