6 माह बाद मिला सिर्फ एक कोरोना संक्रमित, न्यूजीलैंड ने पूरे देश में लॉकडाउन

0

वेलिंगटन New Zealand Lockdown। न्यूूजीलैंड में 6 माह बाद कोरोना संक्रमण का एक पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया है। इसी के मद्देनजर न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने पूरे देश में 3 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के बाद से कोविड-19 के पहले कम्युनिटी केस की रिपोर्ट होने के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने 3 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के ऑकलैंड इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आज आधी रात से पूरे न्यूजीलैंड में 3 दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू हो जाएगा। प्रधानमंत्री अर्डर्न ने वेलिंगटन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस संबंध में घोषणा की।

ऑकलैंड के कोरोमंडल क्षेत्र में 7 दिन रहेगा लॉकडाउन

प्रधानमंत्री अर्डर्न ने बताया कि ऑकलैंड और आसपास के कोरोमंडल क्षेत्र में 7 दिन को लिए सख्त लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सभी स्कूल, सार्वजनिक स्थल और अधिकांश व्यवसाय बंद रहेंगे। लोगों को घर से ही काम करने की सरकार ने सलाह दी है। बाहर निकलने की आवश्यकता होने पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने बड़े पैमाने पर कोरोना महामारी नियंत्रित कर ली गई है। इस कारण से न्यूजीलैंड की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आई है। कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया में फिर पैर पसार लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े हिस्से में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here