600 टी20 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने पोलार्ड

0

वेस्टइंडीज के आक्रामक क्रिकेटर कायरन पोलार्ड ने एक अहम रिकार्ड अपने नाम किया है। पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने हैं। पोलार्ड ने यह उपलब्धि यहां द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट टीम की ओर से खेलते हुए हासिल की। पोलार्ड ने इस मैच में 300 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 34 रन बनाये। टी20 में सबसे अधिक मैच खेलने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ियों में पोलार्ड के बाद वेस्टइंडीज के ही ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं। ब्रावो ने 543 मैच खेले हैं। इसके अलावा अन्य कोई खिलाड़ी 500 मैच तक नहीं पहुंच पाया है। वहीं पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 472, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 463 और इंग्लैंड के रवि बोपारा ने 426 मैच खेले हैं।
पारी की पारी की बदौलत लंदन स्पिरिट ने इस मैच में 6 विकेट पर 160 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉल ने 34 गेंद पर सबसे अधिक 41 रन बनाए पर पोलार्ड ने सबसे तेज पारी खेली। उन्होंने 11 गेंद पर 34 रन बनाकर बनाये और वह आउट नहीं हुए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनलस की टीम 108 रनों पर ही सिमट गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here