62 की उम्र में एक साथ तीन बच्चों का बना पिता, पहली पत्नी ने कराई थी पति की दूसरी शादी

0

सतना के जिला अस्पताल में गत दिवस एक महिला ने तीन बालकों को जन्म दिया है। बताया गया है कि इन बच्चों के पिता की उम्र 62 वर्ष है। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग के युवा बेटे की मौत 11 वर्ष पूर्ण हो चुकी थी जिसके बाद उसने पत्नी के कहने पर दूसरी शादी की थी। गत दिवस मंगलवार को उसकी पत्नी ने तीन बालकों को जन्म दिया है बालक स्वस्थ बताए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें डाक्टरों की निगरानी में एसएनसीयू में रखा गया है।

42 वर्षीय दूसरी पत्नी ने दिया है बच्चों को जन्मः

सतना जिले के नागौद क्षेत्र के ग्राम अतरबेदिया खुर्द निवासी 62 वर्षीय गोविंद कुशवाहा की पत्नी हीराबाई कुशवाहा 42 वर्ष ने मंगलवार को सतना के सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल में एक साथ तीन बेटों को जन्म दिया। हालांकि बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें एसएनसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। वर्षों बाद घर में एक साथ तीन बेटों के जन्म से 62 साल के गोविंद की खुशी का ठिकाना नहीं है।

पहली पत्नी भी हुई बच्चों को देख खुशः

गोविंद से भी ज्यादा खुश उसके पहली पत्नी कस्तूरबा बाई है। उसे तो ऐसा लग रहा है मानो भगवान ने उसे वर्षों पहले छिनी उसकी आंखों की रोशनी उसे लौटा दी है। वर्षो पहले धड़कना छोड़ चुके उसके दिल को उसकी धड़कन वापस मिल गई है। हीरा की देखभाल भी वही कर रही है। दरअसल, एक साथ तीन बेटों को जन्म देने वाली हीरा बाई, गोविंद की दूसरी पत्नी है जबकि कस्तूरबा बाई उसकी पहली पत्नी है। कस्तूरबा बाई स्वस्थ्य है और गांव की सरपंच भी रह चुकी है। अपने पति गोविंद का दूसरा विवाह हीरा बाई से खुद कस्तूरबा ने ही कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here