64MP लेंस को ज्यादा पावरफुल बना देते हैं एडवांस्ड कैमरा फीचर्स, मल्टीटास्किंग के लिए 8+3GB रैम कॉम्बिनेशन दिया

0

भारतीय बाजार में वीवो हर सप्ताह एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है। वो लोगों को उनके बजट और स्टाइल के हिसाब से ऑप्शन दे रही है। इसी महीने कंपनी ने वीवो Y73 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। 4G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला ये प्रीमियम और पावरफुल स्मार्टफोन है। हालांकि, इसकी कीमत प्रीमियम सेगेमेंट के फोन से काफी कम है। इसकी अनबॉक्सिंग और रिव्यू से जानते हैं, कैसा है ये स्मार्टफोन?

वीवो Y73 की अनबॉक्सिंग

फोन के बॉक्स के ऊपर उसका मॉडल नंबर और 8GB+128GB को मेंशन किया गया है। जब बॉक्स को ओपन किया जाता है तब इसमें वीवो Y73 स्मार्टफोन के साथ एक ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर, 11V फ्लैशचार्ज 2.0 चार्जर, एक USB C-टाइप चार्जिंग केबल, 3.5mm ऑडियो ईयरफोन, सिम इजेक्टर टूल और कुछ यूजर मैनुअल निकलती हैं।

फोन का डायमेंशन और डिजाइन

  • फोन के डायमेंशन की बात करें, तो इसकी लंबाई 161.24mm, चौड़ाई 74.30mm और मोटाई 7.38mm है। यानी ये काफी स्लिम स्मार्टफोन है। इसक वजन 170 ग्राम है।
  • फोन के राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और उसके ठीक नीचे पावर बटन दिया है। लेफ्ट साइड में ऊपर की तरफ सिम ट्रे दी गई है। ऊपर की तरफ सेडेंडरी माइक्रोफोन दिया है। वहीं, नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट, प्राइमरी माइक्रोफोन, USB C-टाइप पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दी है।
  • फोन में वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया है। वहीं, बैक साइड में टॉप-लेफ्ट की तरफ एक सेक्शन के अंदर ट्रिपल रियर कैमरा को फिक्स किया गया है। इसके ठीक नीचे डुअल LED फ्लैश दिया है। सबसे नीचे की तरफ कंपनी की ब्रांडिंग की गई है। इसके बैक पैनल में पर्पल कलर के शेड्स का 3D टैक्सचर दिया है। जिससे फोन का लुक कई गुना बढ़ जाता है।

फोन का डिस्प्ले

6.44-इंच फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) 3 एमोलेड नॉच डिस्प्ले दिया है। इसका आसपेक्ट रेशियो 20:9 है। ये HDR 10 और ट्रू कलर को सपोर्ट करता है, जिससे आंखों का प्रोटेक्शन भी मिलता है। इसकी टच क्वालिटी काफी स्मूद है। सिक्योरिटी के लिए फोन के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। इसमें 2.5D राउंडेड फ्रेम दी है, जिससे हाथ में फोन की ग्रिप बेहतर बनती है। फोन को डायमंड फ्लेयर और रोमन ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज

  1. हाई स्पीड परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर दिया है। ये अपनी पुरानी जनरेशन की तुलना में 46% ज्यादा तेज है। प्रोसेसर बेहतर काम करे इसके लिए इसमें 8GB रैम का सपोर्ट भी मिलता है। हालांकि, स्पीड यहीं खत्म नहीं होती। फोन में एक्स्ट्रा 3GB रैम सॉफ्टवेयर की मदद से दी गई है। इसकी मदद से यूजर एक साथ 20 ऐप्स को ओपन करके काम कर सकता है।
  2. ऑनलाइन गेम खासकर कॉल ऑफ ड्यूटी, पबजी या इंडिया का बैटलग्राउंड्स जैसे हाई रेजोल्यूशन और हाई ग्राफिक्स गेम्स काफी स्मूद रन करेंगे। 11GB रैम का कॉम्बिनेशन इन गेम्स को खेलने का मजा दोगुना कर देगा।
  3. फोन में 128GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज भी मिलेगा। इसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा पाएंगे। यानी स्मार्टफोन में अपने सभी जरूरी फोटो, वीडियो, सॉन्ग, डॉक्युमेंट्स के साथ दूसरा डेटा भी सुरक्षित रख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here