67 वां जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता जारी

0

जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत कायदी स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कायदी के परिसर में 67 वां जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता वर्ष 2023-24 का आयोजन किया गया है। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता है जो 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित की गई है। जिसमें सुबह 10 बजे से एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं प्रारंभ कर दोपहर 4:00 बजे तक प्रतियोगिता करवाई जा रही है। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जा रहा है। जिसमें जिले के 7 विकासखंड के करीब 450 प्रतिभागियों के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया है और उनके द्वारा अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का समापन 6 अक्टूबर को किया जाएगा इस दौरान यह प्रतियोगिता जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन दीपक गिरी गोस्वामी प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी एवं करण सिंह मेरावी संस्था प्राचार्य के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है।

बच्चों को एथलेटिक्स से जोड़ना है उद्देश्य

यहां यह बताना लाजिमी है कि वर्तमान में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन लगातार किया जा रहा है परंतु इसमें एथलेटिक्स पर प्रभावी रूप से जोर नहीं दिया जाने के कारण यह खेलों के प्रति आकर्षण लोगों काम होते जा रहा है। जिसके कारण छात्र-छात्राओं को एथलेटिक्स से जोड़ने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं को एथलेटिक्स के तीन प्रारूप दौड़ना फेकना एवं कूदना के तहत प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसके माध्यम से उन्हें बताया जा रहा है कि वास्तविक रूप से बिना किसी सुख सुविधाओं के साधारण रूप से कैसे खेल आयोजित होते हैं जो व्यक्ति पर शारीरिक व मानसिक रूप से क्या असर करते हैं।

7 विकासखंड के 450 बच्चों ने लिया भाग

गैरतलब है कि बालाघाट जिले में 10 विकासखंड है जिसमें से तीन विकासखंड ट्राईबल के अंतर्गत आते हैं इस प्रकार से 7 विकासखंड के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें सभी विकासखंड से करीब 450 प्रतिभागियों के द्वारा इस प्रतियोगिता में भाग लिया गया। जिसमें करीब 30 प्रकार की भिन्न-भिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रतिभागियों के द्वारा भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया जा रहा है एवं इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को सम्मानित भी किया जा रहा है। जिसमे से चयनित करीब 70 से अधिक प्रतिभागी संभाग में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक गिरी गोस्वामी ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 4 अक्टूबर से किया गया है जिसका समापन 6 अक्टूबर को किया जाएगा। यह प्रतियोगिता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कायदी के परिसर में आयोजित की गई है जिसमें जिले के 7 विकासखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया है और वह अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। श्री गोस्वामी ने बताया कि इस दौरान एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की कराई जा रही है जिसमें बालक बालिका के तीन वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसके तहत दौड़ में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मी से लेकर 5000 मीटर तक दौड़, तवा फेक भाला फेंक गोला फेक ऊंची कूद लंबी कूद जैसे विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here