दबे पांव वृद्धा के घर में घुसे युवक समेत तीन बदमाशों को दबोचकर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में पनागर पुलिस ने बताया कि भरदा गांव निवासी विमा दुबे 67 वर्ष अपने घर में सो रही थीं। उसी दौरान किसी के घर में घुसे होने की आहट मिलते ही उनकी आंख खुल गई। उन्होंने कमरे में रोशनी की तो एक अज्ञात युवक नजर आया जो उन्हें देखकर छप्पर पर चढ़कर घर के बाहर कूद गया।
छप्पर से कूदने के कारण वह घायल हो गया। इस बीच वृद्धा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर स्वजन व पड़ाेस के लोग वहां पहुंचे तभी घायल पड़े बदमाश समेत तीन लोगों ने वहां से भागने की कोशिश की। ग्रामीणों ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया।
काबू में आए बड़खेरा निवासी रोहित कडेरे 22 वर्ष, अभिषेक अवस्थी 23 वर्ष तथा केसरी कुशवाहा 20 वर्ष को ग्रामीणों ने सबक सिखाया। लात घूंसों से पिटाई करने के बाद तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। उनसे वृद्धा के घर में घुसने के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है। धारा 456, 34 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
चाकू चमकाकर पैसे मांगे, इनकार पर अधेड़ को जड़ दिए थप्पड़: चाकू चमकाकर शराब पीने के लिए पैसों की मांग पूरी न होने पर बदमाश ने एक अधेड़ को पीट दिया। घटना के संबंध में खितौला पुलिस ने बताया कि बरा मोहल्ला निवासी सुशील तिवारी 50 वर्ष हिरन नदी की तरफ टहलने जा रहे थे। वे कुछ दूर पहुंचे थे तभी रास्ते में अवधेश गौतम चाकू लिए हुए मिला। चाकू चमकाते हुए उसने शराब पीने के लिए एक हजार रुपये की मांग की। सुशील ने रुपये देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद अवधेश आग बबूला हो उठा और सुशील पर थप्पड़ बरसा दिए। वहां टहल रहे कुछ लोगों ने बीच बचाव किया तो अवधेश जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आरोपित की तलाश की जा रही है।