7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज

0

झारखंड के जमशेदपुर में 27 अप्रैल से आयोजित इंडिया फुटबॉल लीग टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर जिला फुटबाल संघ द्वारा रविवार को 7ए साइट फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय आयोजित इस प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को तीन मैच संपन्न कराए गए। जिसमें डायमंड रॉक एकेडमी निलजी और पुलिस लाइन बालाघाट ने पहले दिन का मैच जीत कर प्रतियोगिता कि पहले दिन का मैच अपने नाम कर लिया तो वही पुलिस बॉयज बालाघाट को पहले दिन के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी तरह अयोजित प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन आज सोमवार को 7ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिसमें डायमंड रॉक एकेडमी निलजी और पुलिस लाइन बालाघाट के बीच खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा।

पुलिस बॉयज बालाघाट की टीम नही दिखा सकी पैरों का जादू
रविवार को नगर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले की 3 फुटबॉल टीमें शामिल हुई ।जिनके बीच 3 मैच कराए गए। पुलिस लाइन में आयोजित इस प्रतियोगिता में भरवेली इलेवन, की टीम नही पहुच सकी।जिसके चलते पुलिस बॉयज बालाघाट, डायमंड रॉक एकेडमी निलजी और पुलिस लाइन फुटबॉल एकेडमी बालाघाट के बीच 25-25 मिनट के मैच कराए गए। जिसमें डायमंड रॉक एकेडमी ने पहला मैच 07 तो वही दूसरा मैच 02 से अपने नाम कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया, तो वही इस प्रतियोगिता में पुलिस लाइन बालाघाट की टीम ने पहला मैच 02 से अपने नाम कर प्रतियोगिता में बढ़त बनाते हुए फाइनल में प्रवेश किया।वहीं पुलिस बॉयज बालाघाट की फुटबॉल टीम इस प्रतियोगिता में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। जिसके चलते उसे दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा और पुलिस बॉयज बालाघाट की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। आज सोमवार को प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह 8 बजे नगर के पुलिस लाइन ग्राउंड में प्रतियोगिता का फाइनल मैच डायमंड रॉक एकेडमी निलजी और पुलिस लाइन बालाघाट के मध्य खेला जाएगा।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज
आपको बताएं कि झारखंड के जमशेदपुर में 27 अप्रैल से 1मई तक इंडिया फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले से डायमंड रॉक एकेडमी टीम का चयन किया गया है। जहां इस प्रतियोगिता में शामिल होने बालाघाट से यह टीम 24 अप्रैल को जमशेदपुर के लिए रवाना होगी। इसी की तैयारी को लेकर 7 ए साइड प्रतियोगिता का आयोजन नगर के पुलिस लाइन ग्राउंड में किया गया है । जिसका फाइनल मैच आज सोमवार को संपन्न करा कर प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा ।

प्रतियोगिता में डायमंड रॉक एकेडमी की दिख रही बढ़त
नगर के पुलिस ग्राउंड में आयोजित 7 ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में डायमंड रॉक एकेडमी निलजी की लगातार बढ़त देखने को मिल रही है जहां प्रतियोगिता के पहले दिन रविवार को दिन का पहला मैच पुलिस बॉयज बालाघाट बनाम डायमंड रॉक एकेडमी निलजी के मध्य खेला गया। जहां खेले गए दिन के इस पहले मैच में पुलिस बॉयज बालाघाट की टीम अपने पैरों का जादू नहीं दिखा सकी। जहां खराब प्रदर्शन के चलते पुलिस बॉयज बालाघाट की टीम अपनी प्रतिद्वंदी टीम डायमंड रॉक एकेडमी के खिलाफ एक गोल भी नहीं दाग सकी।तो वही 25 मिनट के इस खेल में डायमंड रॉक एकेडमी निलजी के खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पुलिस बॉयज बालाघाट के खिलाफ एक के बाद एक 07 गोल-दागकर दिन का पहला मैच अपने नाम करते हुए प्रतियोगिता में बढ़त बनाई। तो वही दिन का दूसरा मैच पुलिस लाइन बालाघाट बनाम पुलिस बॉयज बालाघाट के मध्य खेला गया जहां इस मैच में भी पुलिस बॉयज बालाघाट की टीम अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं कर सकी जबकि पुलिस लाइन बालाघाट के खिलाड़ियों ने अपने पैरों का जादू दिखाते हुए पुलिस बॉयज के खिलाफ दो गोल-दागकर प्रतियोगिता का दूसरा मैच अपने नाम कर लिया। जहां प्रतियोगिता में दो मैच खेलने के बावजूद भी पुलिस बॉयज बालाघाट की टीम दोनों मैच हार गई,जिन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ एक गोल दागने में भी कामयाबी नहीं मिल सकी, जिसके चलते पुलिस बॉयज बालाघाट को प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। तो वही रविवार को दिन का तीसरा व अंतिम मैच पुलिस लाइन बालाघाट बनाम डायमंड रॉक एकेडमी निजली के मध्य खेला गया। इस अंतिम मैच में पुलिस लाइन बालाघाट की टीम अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन नहीं कर सकी।जिसे लाख कोशिशों के बावजूद भी एक गोल दागने में भी कामयाबी नहीं मिली, तो वही डायमंड रॉक एकेडमी में के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पुलिस लाइन बालाघाट के खिलाफ दो गोल दागकर दिन का तीसरा व अंतिम मैच भी अपने नाम कर लिया। इसी तरह प्रतियोगिता में दो-दो मैच जीतने पर डायमंड रॉक एकेडमी निलजी और पुलिस लाइन बालाघाट की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। जिनका फाइनल मैच सोमवार सुबह 8 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड में कराया जाएगा। जहां फाइनल मैच के बाद पुरस्कार वितरण, और खिलाड़ियों के सम्मान के साथ ही 7ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन होगा।जिसकी तमाम जानकारी जिला फुटबाल संघ सचिव सुनील यादव द्वारा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here