7000 वैक्सीन, और पूरे शहर को न्योता

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज़)। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर शासन के निर्देशों के तहत जिले में एक टारगेट निर्धारित कर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान चलाया जा रहा है लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग को जो वैक्सीन प्रदान की जा रही है वही वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के लिए मुसीबत का सबब बनने लगी है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सोमवार को शहर के दो वैक्सीनेशन सेंटर में कोवीशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज़ लगाए जाने को लेकर कैंप का आयोजन किया गया था लेकिन सेंटर में सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे लेकिन चंद घंटों में ही वैक्सीन खत्म हो गई वही पीजी कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को फिर वेक्सीन खत्म होने पर लोगों का स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गुस्सा फूट पड़ा वहीं व्यवस्था बनाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सेंटर में पुलिस व्यवस्था भी करनी पड़ी।
वैक्सीन को लेकर पशोपेश में स्वास्थ्य विभाग
शासन स्तर पर स्वास्थ्य विभाग को काफी कम मात्रा में जिले को वैक्सीन आवंटित की जा रही है जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग इस पशोपेश में है कि वह जिले के तमाम विकास खंडों में किस तरह से वैक्सीन का वितरण करें। लेकिन शासन को जवाब स्वास्थ्य विभाग को ही देना है जिसके कारण जैसे तैसे जिला मुख्यालय सहित तहसील स्तर पर, दी गई वैक्सीन का वितरण कर वैक्सीनेशन कराए जाने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं। लेकिन वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में आई जागरूकता के कारण वैक्सीनेशन कैंप में सैकड़ों की संख्या में लोग वैक्सीन लगाने पहुंच रहे हैं लेकिन कुछ मिनटों में वैक्सीन खत्म होने के बाद विवाद की स्थिति और एक आक्रोश का वातावरण वैक्सीनेशन सेंटर में बनने लगा है।जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वैक्सीनेशन प्रक्रिया को दिशा देने के चक्कर में स्वास्थ्य विभाग लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर वैक्सीनेशन अभियान को लेकर आमजन आक्रोशित है। वही वैक्सीनेशन सेंटर से वापस लौटे लोगों ने प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर जमकर नाराजगी जताई।
पीजी कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की उमड़ी भीड़
कोवीशिल्ड वैक्सीनेशन को लेकर नगर के पीजी कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर में सोमवार को सुबह से ही इन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और कालेज परिसर के बाहर तक लोगों की लंबी लाइन लग गई वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन चंद घंटों में ही वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन के डोज खत्म हो गए वहीं अधिकारियों के द्वारा वैक्सीन लगाने आए लोगों को वापस जाने की समझाइश दी गई इसके बाद लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ा और उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक तौर पर की गई व्यवस्था को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
वैक्सीन को लेकर दी जा रही तारीख पे तारीख- कुंवर सिंह लाखा

इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 11 निवासी कुंवर सिंह लाखा ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि वेक्सीन को लेकर लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है लोग अपना काम धंधा छोडक़र लाइन में लगे हैं और विभाग के द्वारा तारीख पे तारीख दी जा रही है आज कोवीशिल्ड का दूसरा डोज लगाया जाना था लेकिन आधे से ज्यादा जनता वापस चली गई। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर में किसी तरह की व्यवस्था भी नहीं की गई है पानी ना मिलने के कारण काफी बुजुर्ग लोग बेहोश हो रहे हैं लेकिन प्रशासन को इसकी किसी प्रकार की चिंता नहीं है उन्होंने कहा कि केवल 7000 वेक्सीन बुलाए गए और पूरे शहर को न्योता दे दिया गया यदि प्रशासन के पास वैक्सीन नहीं है तो अभियान को बंद कर देना चाहिए जनता को इस तरह क्यों परेशान किया जा रहा है यह समझ से परे है उन्होंने कहा कि दूसरा डोज़ लगाने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर से 4 बार वापस जा चुके हैं यदि स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन ज्यादा नहीं है तो जितनी वैक्सीन है उस हिसाब से लोगों को बुलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक जनता जागेगी नहीं तब तक व्यवस्था बेहतर नहीं हो सकती।
वैक्सीनेशन सेंटर में कितनी वैक्सीन है जनता को नहीं दी जाती जानकारी -ममता तिवारी
इस संदर्भ में पद्मेश न्यूज़ से चर्चा के दौरान वार्ड नंबर 32 निवासी ममता तिवारी ने आक्रोश जताते हुए कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर में जो बाहर से आ रहे हैं उन्हें वेक्सीन आसानी से लग रही है लेकिन जो लाइन लगाकर घंटों खड़े हैं उनका नंबर तक नहीं आ पाया और वही अब बताया जा रहा है कि वैक्सीन खत्म हो गई इस तरह आम जनता को परेशान करने का काम प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर में कितनी वैक्सीन आ रही है इसकी भी जानकारी आम जनता को स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं बताया जाता यदि वैक्सीन की संख्या के विषय में लोगों को जानकारी दे दे तो इस तरह वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ नहीं बढ़ेगी और लोग बार-बार परेशान नहीं होंगे।
अव्यवस्था के बीच किया जा रहा वैक्सीनेशन -प्रकाश सोनगढ़े

इस संदर्भ में चर्चा के दौरान स्थानीय निवासी प्रकाश सोनगढ़े ने कहा कि वर्तमान में वैक्सीनेशन सेंटर में अव्यवस्थाओं के बीच वैक्सीनेशन किया जा रहा है वैक्सीन की कमी होने के बाद भी वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है और लोग सुदूर ग्रामीण अंचलों से आकर धूप में खड़े होकर वैक्सीन लगाए जाने का इंतजार कर रहे हैं वही यह बताया जा रहा है कि वेक्सीन खत्म हो गई जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल है। लोग परेशान हो रहे हैं लेकिन इस बात की प्रशासन को बिल्कुल भी चिंता नहीं है व्यवस्था बिगड़ रही है वही लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन भी नहीं कर रहे हैं इस प्रकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का क्या महत्व जब हम कोरोना संक्रमण के तमाम साधन उपलब्ध करा रहे है।
वैक्सीन खत्म हो गई, अब वापस जा रहे हैं- ललिता यादव
इस संदर्भ में चर्चा के दौरान भरवेली निवासी ललिता यादव ने बताया कि कोवीशिल्ड का दूसरा डोज लगाने के लिए वे शनिवार को पीजी कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे थे तब उन्हें कहा गया था कि सोमवार को 10:00 बजे वैक्सीन के लिए सेंटर पहुंच जाना आज 10:00 बजे से वैक्सीनेशन सेंटर में लाइन लगाकर खड़े हैं वहीं थोड़ी देर बाद जानकारी दी जा रही है की वैक्सीन खत्म हो गई उन्होंने कहा कि यदि सेंटर में पर्याप्त वैक्सीन नहीं है तो इस तरह से लोगों को परेशान नहीं करना चाहिए उन्होंने कहा कि प्यार में तकलीफ होने के कारण वह बैठ भी नहीं पा रहे हैं सबसे ज्यादा बुजुर्ग लोग परेशान हैं लेकिन इस और प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वैक्सीन की उपलब्धता कम होने के कारण आ रही समस्या जिला टीकाकरण अधिकारी
इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी परेश उपलव ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन को लेकर कुल 7229 वैक्सीन प्राप्त हुई थी और इतनी वैक्सीन को पूरे विकासखंड के साथ-साथ शहर में भी लगाया जाना था जिसको लेकर पीजी कॉलेज में 600 सिंधु भवन में स्थित सेंटर में 500 अर्बन पीएचसी में 500 वैक्सीन डोज उपलब्ध कराए गए थे उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर ही वेक्सीन कम उपलब्ध हो पा रही है जिसके कारण समस्या उत्पन्न हो रही है उन्होंने कहा कि पीजी कॉलेज में वैक्सीन को लेकर लोगों का गुस्सा देखते हुए पुलिस व्यवस्था की गई थी उन्होंने कहा कि लोग धैर्य बनाए रखें वैक्सीन उपलब्ध होने पर सभी को वैक्सीन डोज लगाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here