रायपुर. छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है|

0

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दो और जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। बस्तर जिले से भेजे गए मृत कौवे व कबूतर तथा दंतेवाड़ा जिले से कौवे के सैंपल बर्ड फ्लू के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि इससे पहले बालोद जिले में मुर्गियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। वहां करीबन 11 हजार मुर्गियों को नष्ट किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें…Bird Flu : छत्तीसगढ़ समेत राज्यों को पोल्ट्री फार्मों की जैव-सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
कोरोना वायरस संक्रमण काल में 17 जनवरी 2021 तक महाराष्ट्र के सेंट्रल पोल्ट्री डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (सीपीडीओ, डब्ल्यूआर) मुंबई और मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में खेड़ा रोड स्थित पोल्ट्री में एविएन इन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) के मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, मध्यप्रदेश के जिलों पन्ना, सांची, रायसेन, बालाघाट के कौवों और श्योपुर (कौवे, उल्लू) व मंदसौर (हंस, कबूतर) के पक्षियों; उत्तराखंड के हरिद्वार और लैंसडाउनफॉरेस्ट रेंज के कौवों के नमूनों में एविएन इन्फ्लुएन्जा की पुष्टि हो गई है।

वहीं, दिल्ली में रोहिणी से लिया गया बगुले का नमूना एविएन इन्फ्लुएन्जा के लिए पॉजिटिव पाया गया है। राजस्थान और गुजरात से लिए गए नमूने जांच में एविएन इन्फ्लुएन्जा के लिए निगेटिव पाए गए। देश के प्रभावित क्षेत्रों में हालात की निगरानी के लिए बनाए गए केंद्रीय दल प्रभावित स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं और महामारी अध्ययन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here