नई दिल्ली: हाल ही में त्रिपुरा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने 28 गेंदों पर शतक जड़कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। वह भारत की तरफ से टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। लेकिन अब उनके साथ भारत के लिए टी20 खेलने वाले युवा विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का भी नाम जुड़ गया है। अभिषेक ने भी 28 गेंदों में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेंचुरी लगा दी है। वह संयुक्त रूप से भारत के लिए टी20 में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा पूरी दुनिया में टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले उर्विल पटेल के साथ दूसरे खिलाड़ी भी अभिषेक शर्मा बन गए हैं। टी20 में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड एस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम है, उन्होंने 27 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी।
मेघाल्य के खिलाफ जमकर बोला अभिषेक शर्मा का बल्ला
मेघाल्य के खिलाफ पारी का आगाज करने उतरे पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। उन्होंने कुल 29 बॉल का सामना कर 365.52 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 106 रन बनाए। अभिषेक ने अपनी पारी में 8 चौके और 11 छक्के उड़ाए। 143 रन के टारगेट का पीछा पंजाब ने सिर्फ 9.3 ओवर में ही कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत गई। अभिषेक लगातार अपनी तूफानी बैटिंग से सबको इम्प्रेस कर रहे हैं।
मेघाल्य ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में उन्होंने 7 विकेट पर 142 रन बनाए। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कप्तान अभिषेक शर्मा और रमनदीप सिंह ने लिए। वहीं अश्विनी कुमार, हरप्रीत बरार और सोहराब धालीवाल ने 1-1 विकेट लिया।