8 जुआरी गिरफ्तार 28300 रुपये जप्त

0

कोतवाली पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 2 स्थित एक मकान की बाड़ी में घेराबंदी और छापा मारकर 8 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया जिनके पास से 28300 रुपए एवं ताश के पत्ते जप्त किये गए है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक 3 सितंबर की शाम 6:30 बजे करीब भटेरा चौकी स्थित एक मकान की खाली बाड़ी में कुछ जुआरियों द्वारा ताश के पत्तों पर रुपए का दाम लगाकर जुआ खेले जाने की सूचना कोतवाली को दी गई थी इस सूचना पर नगर निरीक्षक कमलसिंह गहलोत के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक हेमंत पटले, आरक्षक दिलीपचंद्र राहगडाले, उपेंद्र दागी और गजेंद्र माटे ने मौके की घेराबंदी और छापामार कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। जिनके पास से 28300 रुपए ,ताश के 52 पत्ते जप्त किये। सभी जुआरियो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here