8 जुलाई को होगा केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल, जानें कौन-कौन बन सकता है मंत्री

0

नई दिल्ली: 8 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है। सूत्रों से ये जानकारी सामने आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच हाल में हुईं कई बैठकों के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार की चर्चा तेज हो गई थीं। सूत्रों ने बताया कि नड्डा पिछले एक महीने से लगातार प्रधानमंत्री आवास पर आ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक बिहार से चार मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है।

न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट में जनता दल (यूनाइटेड) से 2, लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) से एक और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से एक को शामिल किया जा सकता है। इससे पहले बीजेपी के सूत्रों ने कहा था कि पार्टी जल्द ही नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में अपने कुछ प्रमुख नेताओं और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सदस्यों को शामिल कर सकती है। 

मोदी कैबिनेट में असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कई वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दिए जाने की भी अटकलें हैं। हाल ही में उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी। शिवसेना और शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन से बाहर होने और एलजेपी के रामविलास पासवान के निधन के कारण मंत्रिमंडल में कई पद खाली हैं। 

पार्टी सूत्रों ने पहले कहा था कि मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश जैसे कई प्रमुख राज्यों के नेताओं को भी विस्तार में शामिल किए जाने की उम्मीद है क्योंकि भाजपा का लक्ष्य भविष्य में इन राज्यों में विस्तार करना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here