बालाघाट नगरपालिका क्षेत्र के कुछ वार्ड ऐसे हैं जहां थोड़ी बारिश होने पर ही वार्ड में पानी भर जाता है लेकिन अभी पिछले दो-तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे इन क्षेत्रो में परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। नगर के बूढ़ी वार्ड नंबर 13 में जोड़ा महुआ के सामने गली वाले क्षेत्र में काफी पानी भर गया है और वह कुछ लोगों के घरों में भी घुस गया है इससे वहा निवासरत लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी नहीं होने के कारण लोगों ने नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
वार्डवासियों ने बताया कि यहां पानी निकासी की समस्या पिछले 10 वर्षों से हैं पानी निकासी अच्छे से नहीं होने के कारण लोगों के घरों में पानी चला जाता है। 4 दिन से नगरपालिका प्रशासन को खबर दी जा रही है पानी निकासी की व्यवस्था बनाए जाने की मांग कर रहे हैं, नगरपालिका के कुछ कर्मचारी आये उनके द्वारा प्रयास किया गया लेकिन उससे भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जब तक अच्छे से नाली नहीं बनाई जाती तब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा।
वही इसके संबंध में वार्ड नंबर 13 निवासी सूरज सोनवाने ने बताया कि वार्ड नंबर 13 में बड़े काम की जरूरत है। पानी निकासी की समस्या यहां ज्यादा है यहां से अगर पानी निकालते हैं तो वह आगे बढ़ जाता है, नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट बनाकर सिस्टमैटिक तरीके से पानी निकाला जाए तो ही इस समस्या का समाधान होगा। नगरपालिका का अमला सिर्फ अभी खानापूर्ति कर रहा है इससे कुछ नहीं हो पाएगा, 8 दिन के अंदर पानी निकासी की समस्या हल नहीं की जाएगी एक बड़ा प्रोजेक्ट नहीं लाया जाएगा तो वार्ड पार्षद के साथ नगरपालिका कार्यालय का घेराव कर आंदोलन करेंगे।