शिक्षा विभाग में कोरोना संक्रमण के दौरान जिन शिक्षकों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को जहां एक और अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं दी गई है वहीं दूसरी ओर विभाग के काफी ऐसे परिजन है जो करीब 8 साल से अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।
किरनापुर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से अधिक परिजनों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराया और इस मामले में त्वरित कार्यवाही ना करने पर 7 दिनों के बाद कलेक्टर कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचे परिजनों में काफी ऐसे भी लोग थे जिनके परिवार के सदस्य शिक्षा विभाग में ही वरिष्ठ पदों पर आसीन थे लेकिन उनकी मृत्यु होने के बाद भी शिक्षा विभाग की ओर से अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई।