8 हजार कंडे जलकर राख,उपनगरी सरेखा की घटना

0

शहर के उपनगरी क्षेत्र सरेखा वार्ड नंबर 31 स्थित एक कंडा गोदाम में आग भड़कने से करीब 8 हजार कंडे जलकर राख हो गए ।बीती रात हुई इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई समय रहते ही आग को फायर ब्रिगेड एवं मोहल्ले वालों ने काबू कर लिए अन्यथा इस आग की चपेट में अन्य मकान भी आने की संभावना थी।

जानकारी के अनुसार शरारती तत्व द्वारा इन कंडो में आग लगाए जाने की संभावना व्यक्त की गई है ।आगजनी में 35 हजार का नुकसान होना बताया गया है।

सरेखा वार्ड नंबर 31 निवासी अनिल बाहेश्वर किराना दुकान के मालिक है जिनके द्वारा उसी मोहल्ले में मकान में ही कंडा गोदाम बनाया गया है। 2 जून को वारासिवनी गौशाला से 11 हजार कंडे बुलाए गए थे। रात्रि करीब 12:30 बजे के बाद मोहल्ले वालों ने कंडे गोदाम के छप्पर में रखे कंडो से धुआं और आग की लपटें निकलते देखी और अनिल बाहेश्वर को जाकर बताएं। कंडा गोदाम में आग लगने की खबर मिलते ही मोहल्ले पड़ोस के लोग जाग उठे और मोहल्ले में लगे हैंडपंप के पानी से गोदाम के छप्पर में भरे कंडे और बाहर रखे कंडो मैं लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here