बर्ड फ्लू की नहीं पुष्टि- किसी अन्य संक्रमण से मर रहे परिंदे-डॉ परते
मलाजखंड के टिंग्गीपुर एक साथ 52 कौवो की हुई थी मौत
शनिवार को भी आवलेझरी में मृत मिला एक कौवा
देश के कई राज्यों के साथ प्रदेश के कुछ जिलों में बर्ड फ्लू की वजह से परिंदों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। बालाघाट जिले के भीतर 8 दिनों में 126 परिंदों की मौत हुई, लेकिन इसके पहले मरे हुए सभी परिंदों की रिपोर्ट रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। पशु चिकित्सा सेवा के नोडल अधिकारी डॉ घनश्याम परते बताते हैं कि जिले के भीतर भी लगातार परिंदों की मौत की जानकारी मिल रही है।
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा इन मते हुए परिंदों के शव को कब्जे में लेकर इनके सैंपल लगातार भोपाल लेबोरेटरी में भेजे जा रहे हैं।
लेकिन अब तक किसी भी परिंदे की मौत से इस बात की पुष्टि नहीं हुई उनकी मौत बर्ड फ्लू से हुई है।
हालांकि डॉ परते बताते हैं कि यह मौत किसी अन्य बीमारी की वजह से हुई इस बात के भी प्रमाण अब तक नही मिले है।
इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय से लगे हुए आवलेझरी पंचायत में भी एक कौवे की मौत के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर उसकी रिपोर्ट भोपाल लेबोटरी भेजी जा रही है।
जिले के भीतर परिंदों की मौत के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सबसे अधिक मलाजखंड टिंग्गीपुर गांव में सबसे अधिक एक ही स्थान पर 50 से अधिक लोगों की मौत हुई। उसके अलावा जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर दो उल्लू, दो बगुले और फंडकुल सहित कुल 126 परिंदो की मौत अब तक वेटरनरी विभाग के आंकड़ों में दर्ज की गई है।