सामुदायिक भवन के सामने 9 अतिक्रमणकारियों पर हुई कार्यवाही करते हुए 20 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस स्थल पर अवैध रूप से आसामाजिक गतिविधियां की जाती थी। इस कार्यवाही में लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की कीमती शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया तथा संबंधित ओं के खिलाफ थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।
समस्त कार्यवाही में चार थानों की पुलिस बल, तहसीलदार बालाघाट, नायब तहसीलदार बालाघाट, थाना प्रभारी मलाजखंड, पटवारियों की उपस्थिति में समस्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल होने से किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति नहीं बनी।