मौसम विभाग द्वारा 10 और 11 फरवरी को जिले के भीतर चमक के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी। लेकिन उससे अलग 9 फरवरी की देर शाम को ही मौसम में बदलाव हुआ और गरज चमक के साथ ही लगभग 1 घंटे तक बारिश होती रही।
बारिश की वजह से मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में गिरावट भी महसूस की गई आपको बता दें कि मौसम विभाग द्वारा 10 और 11 फरवरी को जिले की भीतर हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई थी जिसे अनुमान ही लगाया जा रहा है कि आगामी दो दिनों तक जिले के भीतर बारिश का दौर इसी तरह चलता रहेगा।
बारिश की वजह से दिन का तापमान 27 डिग्री और रात के दौरान न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से कम रहने की संभावना जताई गई है।