90 मिनट में 75 प्रश्नों के जवाब देना होंगे विद्यार्थियों को, प्रश्न पत्र और मूल्यांकन की जिम्मेदारी एनटीए की

0

एक दर्जन से ज्यादा विभागों से संचालित कोर्स में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) होगी, जिसमें 90 मिनट में 75 प्रश्नों के जवाब छात्र-छात्राओं को देना होंगे। परीक्षा व रिजल्ट से जुड़ी जिम्मेदारी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को सौंपी है। इन दिनों एजेंसी तीन ग्रुप के पेपर बनाने में जुटी है। 200 अंकों का पेपर होगा। परीक्षाएं दो सत्र में रखी है। 31 अगस्त को पेपर होने के बाद मूल्यांकन का काम भी एजेंसी करेंगी। 12 सितंबर को सीईटी के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद काउंसिलिंग विश्वविद्यालय अपने स्तर पर करवाएगी।

आइएमएस, आइआइपीएस, ईएमआरसी, ला, फार्मेसी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, कामर्स, कंप्यूटर साइंस, इकॉनोमिक्स सहित छह अन्य विभागों से संचालित 41 कोर्स को तीन ग्रुप में बांटा है। आवेदन नौ अगस्त तक बुलवाए है। रजिस्ट्रेशन शुल्क 1500 रुपये रखा है जबकि एनआरआइ सीटों के लिए विद्यार्थियों से पांच हजार रुपये शुल्क वसूला जा रहा है। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं 17 अगस्त से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। 31 अगस्त को 22 शहरों में परीक्षाएं करवाई जाएगी। एजेंसी ने पहला सत्र ग्रुप-ए व सी के लिए सुबह 10 से 11.30 और दूसरा सत्र ग्रुप-बी के लिए दोपहर तीन से शाम 4.30 बजे तक पेपर रखा है।

ऐसे पूछेंगे प्रश्न

ग्रुप ए : क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन लॉजिकल रीजनिंग, जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन रखे हैं। प्रत्येक सेक्शन से 15-15 प्रश्न आएंगे।

ग्रुप बी : क्वांटिटेटिव एबिलिटी, डेटा इंटरप्रिटेशन लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और सामान्य ज्ञान, सोशल एन्वायरमेंट सेक्शन होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here