Gold Price Today । घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं के भाव में गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को सोने के हाजिर भाव में 480 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। इस गिरावट से सोने की की कीमत 47,702 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार में भी गिरावट दर्ज हुई। गौरतलब है कि बीते सत्र में सोना 48,182 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। वहीं चांदी की बात की जाए तो घरेलू हाजिर कीमत में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। चांदी के हाजिर भाव में 3,097 रुपए की मंदी देखने को मिली है। इस भारी गिरावट से चांदी की कीमत 70,122 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है। इससे पिछले सत्र में चांदी 73,219 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार के हालात देखें जाए तो मंगलवार को सोना और चांदी दोनों ही गिरावट के साथ ट्रेंड करते दिखाई दिए। मंगलवार को सोने का अंतरराष्ट्रीय भाव गिरावट के साथ 1847 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी का वैश्विक भाव भी गिरावट के साथ 27.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज पर प्रगति की कमी और ताजा ट्रिगर के अभाव में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। व्यापारियों और निवेशकों ने भी कुछ प्रोफिट बुकिंग की है।वहीं मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने बताया कि निवेशकों ने आम बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव आने के बाद कीमतों के उच्च स्तर से कुछ प्रोफिट बुकिंग की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा था कि सरकार सोने एवं चांदी पर कस्टम ड्यूटी को ज्यादा तर्कसंगत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।