दिल्ली शराब घोटाले के केस में बीते एक साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को फिर झटका लगा है। शनिवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू अदालत ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया है और सिसोदिया न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है। आपको बता दें कि शुक्रवार को ही मनीष सिसोदिया ने एक पत्र लिखकर अपने क्षेत्रवासियों से कहा था कि वे जल्द ही जेल से बाहर आएंगे।