जबलपुर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मप्र में स्कूल के साथ काॅलेजों में भी नियमित कक्षाए प्रारंभ हुए करीब एक पखवाड़ा हो रहा है लेकिन शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में अब भी कक्षाएं बंद है। यहां शिक्षक आते हैं लेकिन कक्षाएं लिए बगैर ही लौट जाते हैं। मामला पीएसएम काॅलेज का है जहां नियमित कक्षाओं को लेकर अभी तक भ्रम है। इस संदर्भ में राज्य शिक्षा केंद्र से काॅलेज प्रबंधन ने सलाह मांगी लेकिन उन्होंने भी स्थानीय प्रशासन से कक्षाएं संचालित करने को लेकर अनुमति लेने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया।
क्या है मामला: कॉलेजों में 20 जनवरी से सभी कोर्सों की कक्षाएं शुरू हो चुकी है। इससे पहले तक ऑनलाइन मोड पर कक्षाएं हो रही थी। शासन ने एक जनवरी को प्रायोगिक कक्षाओं के लिए सिर्फ प्रयोगशालाएं खोलने को कहा था। 10 जनवरी से स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू की गई थीं। इधर प्रगत शैक्षिक संस्थान में बीएड और एमएड की कक्षाएं अभी प्रारंभ नहीं हो पाई है। यहां के प्राचार्य ने राज्य शिक्षा केंद्र से बीएड और एमएड प्रशिक्षणार्थियों की नियमित उपस्थिति एवं कक्षाओं के संचालन हेतु मार्गदर्शन मांगा था। जिसके जवाब में अपर संचालक राज्य शिक्षा केंद्र ने प्राचार्य को प्रशिक्षणार्थियों की नियमित उपस्थिति एवं कक्षाओं के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर एवं विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करे। यहां बता दे कि प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान में शासकीय स्कूलों के शिक्षक बीएड और एमएड का प्रशिक्षण लेते हैं । इधर प्रगत शेक्षणिक अध्ययन संस्थान के बाजू में राज्य विज्ञान संस्थान में प्रशिक्षणार्थियों की नियमित कक्षाएं संचालित हो रही है। कक्षाएं लेने भी संस्थान में प्रशिक्षणार्थी पहुंच रहे हैं।