निर्दलीय प्रत्याशी देव ने किया अनोखा चुनावी प्रचार, काली पुतली चौक पर लगाई सेब की दुकान ,

0

लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के मतदान 19 अप्रैल को होना है जिसको अब महज ही कुछ दिन बचे हैं, जिसको देखते हुए सभी पार्टी के प्रत्याशी व निर्दलीय प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं , जहां बीजेपी, कांग्रेस जैसे बड़ी पार्टी अपने दमखम के साथ चुनावी प्रचार में जुटी हुई हैं, तो वहीं कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं , वह भी इन दिनों जनता को अपने पक्ष में रिझाने के लिए चुनावी प्रचार में लगे हैं, वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी देव पवार द्वारा शहर के काली पुतली चौक में अनोखा चुनाव प्रचार किया गया जिसमें उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह सेब की ही दुकान लगाते हुए आने जाने वाले लोगों को सेब दिए और भाजपा कांग्रेस को जमकर आडे हाथों लेते हुए कहा कि आज पार्टी नहीं प्रत्याशी को देखकर चुनाव में अपना मत देने की आवश्यकता है
आपको बता दे की बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। बीजेपी कांग्रेस के प्रत्याशी जहां अपनी-अपनी पार्टी के दमखम के बलबूते प्रचार में जुटे हुए है तो वहीं निर्दलीय प्रत्याशी देव पंवार उर्फ बनवारी सेठ अपने अनोखे तरीके से प्रचार के कार्य में जुटे हुए है। इसी कड़ी में उन्होंने बालाघाट मुख्यालय के काली पुतली चौक पर सेब की दुकान लगाकर चुनावी प्रचार किया है। यहां उन्होंने सेब बेचकर अपनी बातों को जनता के समक्ष रखा है और बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के उपर जमकर प्रहार भी किया है। उन्होंने जनता से कहा कि ये वक्त पार्टी को नहीं बल्कि चेहरे को चुनने का वक्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here