कुंडलपुर में आज पदारोहण अनुष्ठान महामहोत्सव में नए आचार्य पद ग्रहण करेंगे

0

सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र जैन तीर्थ कुंडलपुर में भव्य पंडाल में आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महा महोत्सव आयोजित होगा। महोत्सव समिति संयोजक वीरेश सेठ से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल को 1 बजे चल समारोह के रूप में सभी साधुगण को पंडाल तक ले जाया जाएगा। वहां पहुंचकर पहले ध्वजारोहण होगा। इसके बाद पंडाल जिसका नाम विद्यासागर मंडपम दिया गया है इसका उद्घाटन होगा। पंडाल में निर्मित रैंप पर चलकर पूरा मुनि संघ मंच पर विराजमान होगा। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित अनेक मंत्रियों के आने की संभावना है।

मंगलाचरण होगा, दीप प्रज्वलन होगा, चित्र अनावरण किया जाएगा

मंच का संचालन निर्यापक श्रमण मुनि नियम सागर महाराज, मुनि प्रमाण सागर, आर्यिका रत्न पूर्णमति माताजी करेंगी । मंगलाचरण होगा, दीप प्रज्वलन होगा, चित्र अनावरण किया जाएगा । श्रावक श्रेष्ठि, उपस्थित विशाल जन समूह आचार्य पद ग्रहण करने केलिए मुनि श्री से निवेदन करेगा। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का उत्तरदायित्व संभालने पूरे देश की समाज मुनि श्री से निवेदन करेगी। मुनि संघ, आर्यिका संघ, ऐलक संघ, क्षुल्लक संघ, ब्रह्मचारी भैया, दीदी भी निवेदन करेंगे। चौक पूरा जाएगा कलश रखे जाएंगे, सिंहासन रखा जाएगा और नए आचार्य को सिंहासन पर बिठाया जाएगा । श्रेष्ठीजन सभी मिलकर पाद प्रक्षालन करेंगे ।अतिथियों का उद्बोधन होगा ।आचार्य महाराज का उद्बोधन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here