एमपी में नकुलनाथ और कुलस्ते की किस्मत दांव पर, पहले चरण में दो सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर

0

लोकसभा के पहले चरण में 19 अप्रैल को मध्य प्रदेश की छह सीटों पर मतदान होने हैं। इनमें छिंदवाड़ा और मंडला ऐसी संसदीय सीट है, जिस पर सबकी नजर है। इसकी वजह छिंदवाड़ा से नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं तो वहीं मंडला से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते किस्मत आजमा रहे हैं।
छिंदवाड़ा संसदीय सीट से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के विवेक बंटी साहू से है। भाजपा ने इस संसदीय सीट पर जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है।

चुनाव प्रचार के लिए यहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पहुंचे। एक तरफ जहां भाजपा ने प्रचार अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी तो दूसरी ओर कमलनाथ के कई करीबी एक-एक कर साथ छोड़ते गए। विधायक कमलेश सिंह से लेकर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना तक अब बीजेपी में जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here