धार्मिक रूप से मनाई गई महावीर स्वामी की जयंती

0

२१ अप्रैल को भगवान महावीर स्वामी की २६ सौ २२ वी जयंती समारोह पूर्वक नगर में मनाई गई। इस दौरान दिगम्बर समाज के मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे श्रीजी महाराज की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया गया। इस दौरान समाज के महिला पुरूष बड़ी संख्या में इस शोभायात्रा में शामिल हुये। यह शोभायात्रा गोलीबारी चौक, अंबेडकर चौक, नेहरू चौक व जयस्तंभ चौक तक भ्रमण कर पुन: मंदिर में लौटी जहां विविध धार्मिक अनुष्ठान के बाद धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुये।
शोभायात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत
प्रात:काल ८.३० बजे से निकली इस शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया। इस दौरान पालकी में विराजमान श्रीजी महाराज को देखने अन्य समाज के लोग भी एकत्रित हुये ओर उन्होने भी पूजा अर्चना की साथ ही पुष्प वर्षा करते हुये क्षेत्र व देश में अमन शांति के लिये कामना की।
कई जगह में सामाजिक संगठनों के द्वारा की गई पानी व शर्बत की व्यवस्था
गर्मी के माहौल को देखते हुये नगर के सामाजिक व श्वेतांबर एवं दिगम्बर समाज के द्वारा कई जगह स्वच्छ पानी व शर्बत का इंतजाम किया गया था। ताकि शोभायात्रा में शामिल लोगो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
महावीर स्वामी के बताये गये मार्ग पर चलने का दिया गया संदेश
यहां यह बताना लाजमी है कि इस दौरान भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर निकली शोभायात्रा में उनके अनुनायियों ने उनके संदेश का वाचन किया वही सभी लोगों से उनके बताये हुये मार्ग पर चलने का अनुरोध किया। इस दौरान पूरा नगर महावीर स्वामी के भक्तिमय गुंजायमन नारो से गूंज उठा। खासकर अहिंसा परमो धर्मा का नारा सबसे ज्यादा गूंजा।
शोभायात्रा निकालकर दिया गया अहिंसा परमो धर्म का संदेश – संजय कॉसल
इस संबंध में दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष संजय कॉसल ने पद्मेश को बताया कि २१ अप्रैल को प्रात:काल ८.३० बजे मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इस भव्य शोभायात्रा में महिला पुरूष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुये। इस दौरान भगवान महावीर स्वामी के संदेश दिये गये है। हम यही चाहते है कि हमारे क्षेत्र व देश की जनता भगवान महावीर स्वामी के दिये गये उपदेशो को अपने जीवन में चरितार्थ करे ताकि अंहिसा परमो धर्म का नारा हमारे मन मतष्कि में बैठे। प्रात: के समय यह शोभायात्रा निकाली गई थी जो नगर के प्रमुख चौक चौराहे का भ्रमण कर मंदिर में पहुॅची थी जहां विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वही संध्याकाल में विशाल बाईक रैली निकाली जायेगी। जो नगर का भ्रमण करेगी तत्पश्चात भजन कीर्तन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही २२ अप्रैल को बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
बाईट संजय कासल समाज अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here