वन विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों को गिरफतार किया जाना चाहियेंं-विवेक पटेल

0

वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत रमरमा में एक देव स्थान है। जहां पहाड़ पर गुफ ा में विराजित भगवान महादेव के मंदिर में लाखों लोगों की आस्था जुड़ी हुई हैं। यहां पर बहता झरना लोगों को अपने ओर आकर्षित करता है,इसी महादेव मंदिर परिसर में बीती रात्रि को डिप्टी रेंजर, वन रक्षक सहित अमले ने तोडफ़ ोड़ की घटना को अंजाम दिया। इस देव स्थान पर की गई तोडफ़ ोड़ से ग्रामीणों व श्रद्धालुओं की आस्था बेहद आहत हुए और आक्रोशित हैं। वन विभाग के कर्मियों ने नशे में चूर होकर कुर्सियां दुकानें सहित अन्य सामानों को तोडफ़ ोड़ करने की बात सामने आई हैं। जानकारी लगते ही मौके पर वारासिवनी विधायक विवेक पटेल, कटंगी विधायक गौरव सिंह पारधी और वन विभाग वारासिवनी रेंजर मौके पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों को समझाई दी गई लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई हैं। ग्राम रमरमा के ग्रामीणों ने बताया कि २० अप्रैल की देर रात्रि को वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंर्तगत रमरमा वन क्षेत्र में महादेव पाहाड़ी में भगवान शिवशंकर का मंदिर है। ग्रामीणों और हर हर महादेव समिति निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। समिति के सहगोग तथा वन विभाग की सहमति से महादेव मंदिर जों पहाड़ के उपर चोटी में स्थित है । वहां श्रध्दालुओं के आने जाने और अपने सुविधा के लिए बैठने जगह जगह बनाई गई सीमेंट की कुर्सी लगाया गया था। जहां पर १५ सीमेंट की बैठने वाली कुर्सी को तोड़ फ ोड़ कर दिया गया है। और एक जगह पर राख पडा दुआ है जों प्रतित होता है कि वह भगवान शिव शंकर के झण्डे की राख हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह तोडफ़ ोड़ वारासिवनी रेंज के डिप्टी रेंजर राजेन्द्र बिसेन ,बिटगार्ड अशोक परते, राजा माड़वी और रविंद्र लडकर के द्वारा तोडफ़ोड़ करना बताया जा रहा है। जिसको लेकर रमरमा महादेव समिति ने थाना प्रभारी वारासिवनी और डीएफ ओ बालाघाट को इस मामले में लिखित शिकायत दी है।
इनका कहना है
दुरभाष से चर्चा में बताया कि जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली तो मैं तुरंत ही घटना स्थल पर पहुँचा। ये जो घटना कारित हुई है विक्रष्ठ मानसिकता के कर्मचारियों ने किया है ये बर्दाश्त नही किया जायेगा। इसके पूर्व भी ऐसी घटना धार्मिक स्थल पर हो चुकी है। इस घटना की जानकारी की शिकायत पुलिस थाना वारासिवनी और वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी और डीएफओ को भी दी गई है। यह जो घटना वन विभाग के कर्मचारियों ने की है तो उसे गिरफतार कर कार्यवाही होनी चाहियें और अगर कार्यवाही नही की जाती है तो इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की जायेगी।
गौरवसिंह पारधी विधायक कटंगी
मुझे ग्रामीणों के द्वारा फोन कर बताया गया की वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा शराब पीकर महादेव पहाड़ी पर उत्पाद मचाया गया है। और जो जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा घटना कारित की गई है। जिस पर मैं मौके पर पहुँचा और घटना का जायजा लिया गया। वन विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा जो धार्मिक स्थल पर जो घटना कारित की गई उन सभी कर्मचारियों पर कार्यवाही किया जाना चाहियें।
विवेक पटेल विधायक वारासिवनी
उक्त विषय को लेकर मौका निरीक्षण करने के उपरांत पंचनामा तैयार कर प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिये गये है। मामले में प्रकरण तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को अग्रीम कार्यवाही के लिये प्रेषित कर दिया गया है। इस मामले में हम कठोर कार्यवाही करने का प्रयास कर रहे है ताकि इस प्रकार के मामलों की पुर्नावृत्ति ना हो।
छत्रपाल सिंह जादौन रेंजर वन परिक्षेत्र कार्यालय वारासिवनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here