इवेंट्स के दौरान घटित कुछ घटनाओं के वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया वायरल होते रहते हैं। आज भी ऐसा ही एक मजेदार वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। दरअसल इस वीडियो में शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर फोटोशूट करवा रहे थे। इसी दौरान फोटोग्राफर ने दूल्हे को साइड कर दुल्हन के फोटोज लेने शुरू कर दिए। लाइट्स के एंगल के अनुसार जब फोटोग्राफर दुल्हन के चेहरे को पकड़कर पोज बताने लगा तभी दूल्हे को फोटोग्राफर पर गुस्सा आने लगा। दूल्हे ने गुस्से में फोटोग्राफर के एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। यह देख दुल्हन जोर-जोर से हंसने लगी। दुल्हन अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाई और हंसते-हंसते स्टेज पर ही गिर गई। दुल्हन का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं कुछ लोग शादी के दिन दुल्हन के इस तरह बर्ताव करने को बुरा भी कह रहे हैं। लेकिन थप्पड़ पड़ने के बावजूद फोटोग्राफर को हंसते हुए देख कई लोग इस वीडियो को प्रैंक भी कह रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 8 लाख से भी ज्यादा बार सोशल मीडिया पर देखा जा चुका है।