जिस तरह बिना किसी विलेन के कोई फिल्म अधूरी लगती है, ठीक उसी तरह टीवी सीरियल में एक वैम्प का रोल बेहद अहम होता है। यह वैम्प सीरियल की कहानी में जान डालने का काम करती है। कई अभिनेत्रियों ने तो छोटे परदे पर वैम्प का किरदार इतने दमदार तरीके से निभाया कि वो लीड एक्ट्रेसेस से भी ज्यादा पॉपुलर हो गईं। आज हम आपको टीवी की ऐसी ही 5 वैम्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लीड एक्ट्रेसेस से भी ज्यादा पॉपुलर हुईं।
काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी कई टीवी शोज में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। उन्होंने ‘कहता है दिल’, ‘वो रहने वाली मेहलों की’, ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘बेइंतहा’ और ‘डोली अरमानों’ की जैसे शो में अहम रोल निभाया है। वह सीरिल्स में निगेटिव या कॉम्प्लिकेटेड रोल करती हैं। उन्होंने ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ में सिंदूरा का किरादार अदा किया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
आम्रपाली गुप्ता
आम्रपाली गुप्ता को टीवी शोज में निगेटिव रोल्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने ‘हातिम’, बनूं मैं तेरी दुल्हन’, ‘तीन बहुरानियां’, ‘इंतजार’, ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’, ‘कुबूल है’, ‘अधुरी कहानी हमरी’ आदि धारावाहिकों में काम किया है। उन्होने ‘कुबूल है’ में तनवीर की भूमिका निभाई थी, जिसे बेहद सराहा गया।
अदा खान
अदा खान टेलीविजन की एक जानी-मानी हस्ती हैं, जिन्होंने ‘पालमपुर एक्सप्रेस; और ‘बेहनें’ जैसे शो में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा। उन्होंने सुपरनैचुरल शो ‘नागिन’ में शेषा के रूप में खूब वाहवाही बटोरी है। यह एक निगेटिव रोल है, जिसमें उन्होंने जान फूंक दी।
ज्योत्सना चंदोला
ज्योत्सना चंदोला छोटे परदे पर निगेटिव रोल निभाने के लिए फेमस हैं। वह ‘भागोंवाली – बांटे पनी तकदीर’, ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘जोधा अकबर’, ‘संतोषी मां’ समेत कई अन्य शो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’ में खुशी भारद्वाज की नकारात्मक भूमिका निभानकर खूब लोकप्रियता हासिल की।
अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी ने कई टेलीविजन सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है। उनके कुछ मशहूर सीरिल्यल के नाम हैं- कभी सौतन कभी सहेली, काव्यांजलि, नागिन और ये हैं मोहब्बतें। उन्होंने टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में शगुन के रूप में नजर आई थीं, जो एक निगेटिव रोल था। यह रोल तो पॉपुलर हुआ ही, बतौर एक्ट्रेस अनीत की लोकप्रिय भी बढ़ गई।