किरनापुर के बालिका छात्रावास में हुआ वैक्सिनेशन
कोविड-19 के वैक्सीनेशन की कड़ी में किरनापुर तहसील मुख्यालय में छठे चरण के दौरान सोमवार राजस्व अधिकारी कर्मचारियों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ इस कड़ी में एसडीएम निकिता मंडलोई ने स्वयं वैक्सीनेशन करवाया।
किरनापुर के बालिका छात्रावास में ,25 जनवरी से वैक्सिनेशन कार्य शुरू हुआ है।
एसडीएम किरनापुर ने वेक्सीनेशन के बाद डाक्टरो की सलाह पर आधा घंटे के आराम की ओर पुनः अपने शासकीय कार्यो में व्यस्त हो गई।
इस सम्बंद में उन्होंने बताया कि वेक्सीन लगवाने के बाद मुझे तकलीफ नहीं हुई और ना ही कोई साइड इफेक्ट हुआ ।
इसके साथ ही उन्होंने वेक्सीन लगवाने की सभी से अपील करते हुए कहा कि वेक्सीन को लेकर बेबुनियाद अपवाहों से बचे ।