5 गेंदबाज जिन्होंने एक मैदान पर आईपीएल में झटके हैं 50 से ज्यादा विकेट, बुमराह की हुई लिस्ट में एंट्री

0

आईपीएल में लगभग हर मैदान की पिच बल्लेबाजों को मदद करती है। लीग की शुरुआत से ही गेंदबाजों को न तो पिच का साथ मिलता है और न ही नियम का। इसके बाद भी कई गेंदबाजों का प्रदर्शन उम्दा रहा है। वहीं अगर उस गेंदबाज के फेवरेट मैदान पर मैच हो तो बल्लेबाजों के लिए और भी ज्यादा परेशानी रहती है। ऐसे में हम आपको आज आईपीएल के उन 5 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम एक मैदान पर 50 से ज्यादा विकेट हैं।

सुनील नरेन आईपीएल में सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं। उनकी टीम अपने घरेलू मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेलती है। इस मैदान पर 58 मैचों में नरेन ने 69 बल्लेबाजों को आउट किया है। वह आईपीएल में एक मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड इसी सीजन सुनील नरेन ने तोड़ा है। संन्यास के समय मलिंगा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज थे। वानखेड़े स्टेडियम की बात करें तो वहां सिर्फ 43 मैचों में मलिंगा ने 68 बार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here