नगर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभाकक्ष में ४ मई को विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बीएमओं डॉ. एन इंडोलिया, सेवानिवृत्त खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्रीमती सीके बिसेन एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम उपस्थितजनों ने माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तत्पश्चात सेवानिवृत्त खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्रीमती सीके बिसेन का तिलकवंदन एवं उपहार भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे विदाई दी गई। आपकों बता दे कि खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्रीमती सीके बिसेन का वर्ष १९८२ में एएनए के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ी में प्रथम नियुक्ति हुई थी जहां अपनी सेवा देने के बाद ११९६ मेें स्थानांतरण होकर कटंगझरी में एलएचव्ही के पद पर अपनी सेवाएं दी और वर्ष २०११ में पदोन्नत होकर लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में खण्ड विस्तार प्रशिक्षक के पद पर अपनी सेवाएं देते हुए ६२ वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ३० अप्रैल २०२४ को सेवानिवृत्त हो चुकी है। इस तरह से श्रीमती सीके बिसेन ४२ वर्ष तक स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दी है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्रीमती सीके बिसेन ने कहा कि मेरी पहली नियुक्ति एएनएम के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गढ़ी में हुई थी जिसके बाद लालबर्रा विकासखण्ड के कटंगझरी एवं लालबर्रा में अपनी सेवाएं दी है और सभी को बेहतर सेवा प्रदान करने का काम किया है इसलिए आप लोगों भी सभी स्टाप से साथ मिलकर काम करेें। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि सेवानिवृत्त खण्ड विस्तार प्रशिक्षक श्रीमती सीके बिसेन का कार्यकाल सराहनीय रहा है जो ३० अप्रैल २०२४ को सेवानिवृत्त हो चुकी है आज उन्हे समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैै।