प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां स्थापना दिवस के इस खास अवसर पर शनिवार को हवन पूजन भंडारा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जो सुबह से लेकर देर रात तक चलते रहे।शहर के वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में 18 वे स्थापना दिवस पर भक्तिमय माहौल नजर आया। इस अवसर पर सुबह 6-30 बजे हनुमान जी का अभिषेक कर महाआरती की गई। तत्पश्चात सुबह 9 बजे से संगीतमयी 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तो वही शाम 4-30 बजे सामुहिक हवन-पूजन व आरती का अयोजन किया गया। ततपश्चात रात 7-30 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर भंडारा व महाप्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। आपको बताए कि मंदिर के स्थापना दिवस को लेकर श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति द्वारा मंदिर की आर्कषक सजावट की गई थी।
कार्यक्रमों को लेकर सुबहा से ही भक्तों का लगा रहा ताता- श्रीवास्तव
स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर की गई चर्चा के दौरान पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के पदाधिकारी नवदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस 4 मई को हर्षोल्लास से मनाया गया है।इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर में श्री पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन व पूजा अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी और ये सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों व हनुमान भक्तों का विशेष योगदान रहा।