लालबर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शासन की योजना के तहत प्रसूता महिलाओं को दिया जाने वाला पोषण आहार पिछले दो दिनों से नहीं मिल पा रहा है जिससे प्रसूता महिलाओं व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती प्रसूता महिलाओं के परिजनों से जानकारी मिलने पर पद्मेश न्यूज़ टीम ने प्रसूता महिलाओं और उनके परिजनों से चर्चा की उन्होंने बताया कि जबसे वे अस्पताल में भर्ती हुए है तबसे उन्हें रात्रि के दौरान अस्पताल की ओर से ना तो किसी भी प्रकार की भोजन सामग्री प्रदान की गई है और ना ही चाय-नास्ता दिया गया है ऐसी स्थिति में परिजनों के द्वारा स्वयं अपने घर से भोजन की व्यवस्था की जा रही है, ।
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन से चर्चा पर यह जानकारी सामने आई कि अस्पताल में खाना बनाने के लिये पदस्थ कुक बिना अवगत करवाये रात्रि के दौरान दो दिनों से नहीं आई जिसकी वजह से हितग्राही प्रसूता महिलाओं को खाना नहीं मिल पाया। इस लापरावाही के संबंध में अस्पताल प्रबंधन द्वारा कुक को हिदायत दिये जाने की बात कही गई।