अपने आतंकवादी गतिविधियों और आतंक को पनाह देने वाले पाकिस्तान (Pakistan) से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से पाक की हकीकत सामने आई है और पूरे विश्व में उसका काफी मजाक बन रहा है। जिसकी वजह सिर्फ एक केक (Cake) है। यहां की जनता केक खाने को लेकर इतनी पागल हो गई कि भयंकर लूट मचा दी। दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) मुल्तान (Multan) में एक सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान उद्घाटन के लिए एक बड़ा का केक भी मंगवा लिया गया था। वीडियो में दिख रहा कि कुरैशी के चारों तरफ काफी लोग हैं। भीड़ में धक्का-मुक्की हो रही है और ठीक से खड़े होने की जगह भी नहीं है। इस बीच विदेश मंत्री ने जैसे की केक काटा, वहां मौजूद लोगों में केक खाने को लेकर लूच मच गई।
वीडियो में साफ दिख रहा कि लोग केक खाने के लिए मरे जा रहे हैं। जिससे जितना केक मिला वह उसे लेकर चलता बना। लोग खाने के लिए इतने उतावले थे कि ना उन्हें अपने कपड़ा का ध्यान था न कोरोना से बचाव के नियमों का। पाकिस्तान का केक लूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसपर काफी प्रतिक्रिया दे रहें हैं।