Bhopal Railway News: बैरागढ़ व सीहोर स्टेशनों पर ट्रेनों के स्‍टॉपेज के लिए रेल मंत्री से मिलीं सांसद प्रज्ञा सिंह

0
mtkm= ŒÒttrmkn XtfwUh lu hu˜ bkºte vegqM dtug˜ mu bw˜tfUt; fUh Òttvl r=gt> VUtuxtu- VuUmcwfU vus

भोपाल। भोपाल रेल मंडल में स्थित संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) और सीहोर रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनों के स्‍टॉपेज के लिए सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। सांसद ने संत हिरदाराम नगर एवं सीहोर स्टेशन के विकास के संबंध में भी उनसे चर्चा की।

सांसद ने बुधवार को दिल्ली में रेल मंत्री से चर्चा की। उन्होंने बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, भोपाल-दमोह एक्सप्रेस एवं जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस का स्‍टॉपेज संत हिरदाराम नगर स्‍टेशन पर बहाल करने का आग्रह रेल मंत्री से किया। इसके साथ ही सासंद ने सीहोर स्टेशन पर शालीमार एक्सप्रेस, इंदौर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, क्षिप्रा एक्सप्रेस, अहिल्या

नगरी एक्सप्रेस, जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस, भगत की कोठी एक्सप्रेस एवं जबलपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को पुन: रोके जाने का आग्रह किया। सांसद ने स्टेशनों के विकास के लिए भी रेल मंत्री से आग्रह किया। इस संबंध में एक ज्ञापन भी रेल मंत्री को दिया गया। रेल मंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द ही निर्णय लेने का भरोसा दिलाया।

रेल सुविधा संघर्ष समिति लंबे समय से कर रही मांग : संत हिरदाराम नगर में रेल सुविधा संघर्ष समिति लंबे समय से स्टेशन के विकास एवं यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के स्‍टॉपेज की मांग करती आ रही है। समिति के अध्यक्ष परसराम आसनानी इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुके हैं। आसनानी ने सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा है कि संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर स्‍टॉपेज की मांग रेल मंत्री तक पहुंचाकर सांसद ने जनभावनाओं का आदर किया है। समिति ने उम्मीद व्यक्त की है कि जल्द ही ट्रेनों का स्‍टॉपेज बहाल हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here