सड़क हादसे में दो लोग घायल एक की मौत

0

पुलिस थाना वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत रमरमा से पेंदीटोला मार्ग पर माइंस किनारे सड़क हादसे में दो लोग प्रविता परमानंद वाघाडे विशाल अशोक नेवारे घायल हो गये तो वहीं परमानंद पिता नंदू वाघाडे की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं दोनों घायलों का उपचार जारी है। इसमें बताया जा रहा है कि यह हादसा अंधे टर्निंग के कारण हुआ है जिसमें पति-पत्नी अपने ससुराल नेवरगाव से पति की बहन के घर रमरमा पेंदीटोला से वापस हो रहे थे इस दौरान यह हाथ का घटित हो गया। इसमें दोनों का विवाह 18 अप्रैल 2024 को हुआ था जिनके विवाह का एक महीना भी पूरा नहीं हो पाया था ऐसे में पति की मौत हो जाना दुखद विषय है। जिसमें पुलिस मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कर रही है।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना रामपायली अंतर्गत ग्राम पंचायत झाड़गाव निवासी नंदू वाघाड़े की चार बेटी और एक 24 वर्षीय बेटा परमानंद वघाडे था। जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है और सभी बेटियों का विवाह हो गया है ऐसे में बेटा हैदराबाद कमाने के लिए जाता था जिसका विवाह 18 अप्रैल 2024 को नेवरगांव निवासी प्रविता परमानंद वघाडे से हुआ था। जो 13 मई को दोनों पति-पत्नी साथ में नेवरगांव पत्नी के मायके में गए हुए थे जहां पर वह रात रुक कर 14 मई को परमानंद अपनी बहन और जीजा से मिलने अपनी पत्नी के साथ रमरमा पेंदीटोला गया हुआ था। जहां पर भोजन करने के बाद वापस नेवरगांव आ रहा था वही नगझर निवासी 24 वर्षीय विशाल पिता अशोक नेवारे जो अपनी मोटरसाइकिल से साथियों के साथ अपने ग्राम की ओर जा रहा था तभी इस दौरान रमरमा से पेंदीटोला के बीच माइंस के किनारे बने बायपास मार्ग पर इन दोनों की मोटरसाइकिल की भिड़त हो गई। जिसमें मौके पर ही पति परमानंद पिता नंदू वाघाड़े उम्र 24 वर्ष झाड़गांव निवासी की मौत हो गई तो वही पत्नी प्रविता पति परमानंद वाघाडे उम्र 19 वर्ष झाड़गांव निवासी घायल हो गयी एवं दूसरी मोटरसाइकिल चालक विशाल पिता अशोक नेवारे उम्र 24 वर्ष नगझर निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके साथी मौके से भाग गए बताया जा रहा है। घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा संजीवनी 108 को दी गई जिसकी मदद से तीनों को सिविल अस्पताल वारासिवनी में लाया गया जहां पर मृत व्यक्ति एवं घायल व्यक्ति की अस्पताल तहरीर पुलिस थाना वारासिवनी को भेज दी गई और घायलों का उपचार किया गया। जिस पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर मृतक परमानंद पिता नंदू वाघाडे उम्र 24 वर्ष का शव परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया वहीं मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

सरपंच प्रतिनिधि रोनू बिसेन ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि वह बालाघाट में थे तो उन्हें मोबाइल पर सूचना मिली कि रमरमा से पेंदीटोला के बीच माइंस के किनारे बने बायपास मार्ग के बीच टर्निंग पर माइंस के पास में एक एक्सीडेंट हो गया है जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। उक्त मृतक व्यक्ति हमारे गांव के व्यक्ति का साला है जो उनसे मिलने के लिए आया हुआ था जहां से वह मिलने के बाद वापस बाईपास सड़क से जा रहा था तब यह हादसा हुआ। हमारे यहां जो बाईपास सड़क है इसके पहले एक सीधा सड़क था परंतु माइंस से माल निकालने के लिए वह मार्ग बंद कर बाईपास बनाया गया है जो 5 से 6 फीट चौड़ा है और उसमें टर्निंग है। जिसमें साइड की बाउंड्री वॉल बहुत बड़ी बना दी गई है जिससे आगे का स्पष्ट नहीं दिखता है रमरमा का मेला भी भरता है तो यहां पर अव्यवस्था रोड के कारण होती है बहुत छोटी रोड है। हम चाहते हैं कि एक सीधी रोड हो या पीडब्ल्यूडी अपना पुराना रोड चालू करें।

मृतक के भाई धनेंद्र वाघाड़े ने बताया कि मृतक मेरा चाचा का लड़का है जिसका विवाह 18 अप्रैल को हुआ था जो अपने ससुराल गया था वहां से बहन से मिलने के लिए रमरमा गया हुआ था इस दौरान वापस लौटते समय एक्सीडेंट हो गया। जिसमें भाई की मौत हो गई है और बहू घायल है यह घटना की जानकारी हमें फोन से लगी तो तत्काल अस्पताल में आकर देखे तो हमारे भाई की मौत हो गई थी। इसमें बताया जा रहा है कि किसी वाहन के द्वारा मेरे भाई की बहन को टक्कर मारी गई है जिससे यह हादसा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here