मलाजखंड थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बाकीगुड़ा समीप जमुनिया नदी पल के नीचे स्टाप डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक राहुल पिता दिनेश पटले 17 वर्ष ग्राम टिंगीपुर निवासी है।15 मई को 11:00 बजे करीब यह घटना उस समय हुई जब यह युवक अपने परिवार के साथ जमुनिया नदी आया था। मलाजखंड पुलिस ने इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल पटले के माता-पिता खेती किसानी करते हैं। राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। जिसकी एक बहन है। राहुल ने इसी वर्ष का कक्षा दसवीं उत्तीर्ण की थी।15 मई को राहुल अपने परिवार के चाचा के लड़कों के साथ ग्राम बाकीगुड़ा समीप जमुनिया नदी नहाने आया था। जमुनिया नदी किनारे नर्मदा मंदिर भी है। बताया गया है कि करीब 11:00 बजे राहुल जमुनिया पुल नदी के पुल के नीचे स्टाफ डैम में नहा रहा था वही उसके चाचा के लड़के नहा कर मंदिर पूजा करने चले गए थे। राहुल नहाते नहाते डैम के गहरे पानी में जाने से डूब गया। जिसे नदी में डूबते हुए वहीं नहा रहे कुछ लोगों ने देखा और चिल्लाए। इस दौरान गांव के लोग दौड़े और राहुल को बाहर निकले। किंतु उसकी मौत हो चुकी थी। सुलेख पटले 44 वर्ष ग्राम टिंगीपुर निवासी ने मलाजखंड पुलिस थाना में इस घटना की रिपोर्ट की थी। जहां से सहायक उपनिरीक्षक मुकेश रंगारी ने जमुनिया नदी पहुंचकर मृतक राहुल की लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। आगे मर्ग जांच सहायक उपनिरीक्षक श्रीरंगारी द्वारा की जा रही है।