बैहर थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम खापा में एक युवक को सांप ने काट दिया जिसकी बैहर के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।बैहर पुलिस ने मृतक युवक जितेंद्र पिता राय सिंह परते 19 वर्ष शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सोप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र परते अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में माता-पिता के अलावा वे तीन भाई और दो बहने हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि 16 मई को सुबह 8:00 बजे जितेंद्र परते अपने घर के पीछे बाड़ी में पैरा के ढेर में आई गाय को भगाने के लिए गया था। तभी बाउंड्रीबाल के पास जहरीले सांप ने जितेंद्र के पैर में काट दिया। जितेंद्र अपने घर आकर अपने परिवार वालों को बताया। परिवार वालों ने जितेंद्र को बैहर के अस्पताल लाकर भर्ती किए थे। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई ।बैहर पुलिस थाना के प्रधान आरक्षक सनुक सैयाम ने मृतक युवक जितेंद्र की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।