अमोली के ग्रामीणों को ४ दिनों से नही मिल रहा नल-जल योजना का पानी

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत अमोली के वार्ड नं. २ सहित अन्य वार्डों में इस भीषण गर्मी में गत ४ दिनों से नल चालक के छुट्टी पर चले जाने के कारण नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है जिससे ग्रामीणजनों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दूर स्थित हेंडपंप व कुएं से पानी लाकर उपयोग कर रहे है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा नल-जल योजना का ४ दिनों से पानी नही मिलने की समस्या से पंचायत के जिम्मेदारों को भी अवगत करवा चुके है परन्तु उनके द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश व्याप्त हैं। जबकि पंचायत के द्वारा नल-चालक के छुट्टी पर चले जाने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था कर दुसरे व्यक्ति के माध्यम से ग्रामीणजनों को पानी प्रदाय किया जा सकता है परन्तु ऐसा नही किया जा रहा है जिसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणजनों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणजनों का आरोप यहां भी है कि नल-जल योजना का पानी ग्रामीणों को नियमित रूप से नही मिलता है एवं पानी प्रदाय करने का कोई समय भी निश्चित नही है और सबसे अधिक परेशानी वार्ड नं. २ में है क्योंकि इस वार्ड में मात्र एक हेंडपंप हैं। जब नल-जल योजना का पानी नही मिलता है तो सभी वार्डवासी हेंडपंप से पानी लाते है परन्तु उसमें दबाव अधिक होने के कारण पानी नही निकलता है ऐसी स्थिति में पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। साथ ही ४ दिनों से नल-जल योजना का पानी नही मिलने से पानी की समस्या बनी हुई है और मजबूरी में वार्डवासी आरो का पानी खरीदकर अपनी प्यास बुझा रहे है परन्तु जिम्मेदार इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दे रहे है जिसके कारण शासन की यह नल-जल योजना विफल होते नजर आ रही है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत अमोली में नल-जल योजना के तहत घर-घर नल कनेक्शन किया गया है और छिंदलई वैनगंगा नदी का शुध्द पानी को ग्राम में बनी हुई पानी टंकी में भरकर ग्रामीणों को नल के माध्यम से प्रदाय किया जाता है। साथ ही ग्रामीणों को पानी प्रदाय करने के लिए पंचायत के द्वारा नल चालक रखा गया है परन्तु वह गत ४ दिनों से छुट्टी पर है और उसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दुसरे कर्मचारी को नही रखा गया है। ऐसी स्थिति में गत ४ दिनों से अमोली के ग्रामीणजनों को नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है जिसके कारण इस भीषण गर्मी में ग्रामीणजनों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दूर स्थित हेंडपंप व कुएं से पानी लाकर पानी की पूर्ति कर रहे है। वहीं गर्मी के दिनों में सभी को अधिक पानी लगता है परन्तु ग्रामीणजनों को ४ दिनों से नल-जल योजना का पानी नही मिलने के कारण वे खासा परेशान है और वार्ड नं. २ के निवासरत लोग तो आरो का पानी खरीदकर पीने में उपयोग कर रहे है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।

दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत अमोली के सचिव राजेश मेश्राम ने बताया कि वैवाहिक कार्यक्रम में चले जाने के कारण नल-चालक छुट्टी पर एवं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक व्यक्ति को पानी प्रदाय करने के लिए रखा गया था परन्तु उनकी बेटी की तबियत खराब होने के कारण वहां नही आ रहा है इसलिए पानी प्रदाय करने में परेशानी हो रही है। जल्द ही जिसे नल-जल योजना का वॉल खोलकर पानी प्रदाय करना आता है ऐसे व्यक्ति को रखकर ग्रामीणजनों को नियमित रूप से पानी देने का प्रयास किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here