कुंटुब न्यायालय में लंबे समय बाद गवाही व काउंसिलिंग शुरू हाे गई है। न्यायालय में राेजाना अजीबाे-गरीब केस आ रहे हैं। हाल ही में एक मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी ने तर्क दिया है कि उसे अपने पति में भूत नजर आता है, इसलिए साथ नहीं रहना चाहती है। वहीं कुछ दंपती जीवन में नयापन लाने के लिए तलाक ले रहे हैं। एक दंपती ने ताे शादी के पांच दिन बाद ही तलाक का आवेदन दाखिल किया है। इसी प्रकार आैसतन दस से पंद्रह केस प्रतिदिन फाइल हाे रहे हैं आैर काेर्ट में पक्षकाराें की भीड़ बढ़ गई है।
पति में नजर आता है भूतः गीता व राकेश (परिवर्तित नाम) का विवाह 2018 में हुआ था। पत्नी ने भरण-पोषण का केस लगाया है। पत्नी, पति से दूर रहना चाहती है। पत्नी का कहना है कि उसे पति में भूत नजर आता है। वह उसके साथ नहीं रह सकती है। भरण-पोषण लेकर वह अलग रहना चाहती है। फिलहाल इसके आवेदन पर सुनवाई होनी है। दोनों के बीच लगातार झगड़े हो रहे थे। लाकडाउन में झगड़े ज्यादा बढ़ गए थे।
शादी को हुए पांच साल, चाहते हैं बदलावः संगीता व महेश (परिवर्तित नाम) ने 2015 में प्रेम विवाह किया था। दोनों पुणे में मल्टीनेशन कंपनी में काम करते हैं। दंपती ने तलाक का आवेदन कुटुंब न्यायालय में पेश किया है, लेकिन दोनों आम सहमति से अलग होना चाहते हैं। ये दंपती इसलिए अलग होना चाहते हैं कि शादी को पांच साल हो गए हैं। अब नयापन चाहते हैं। दोनों को दूसरा विवाह करना है।
शादी के पांच दिन बाद पेश किया तलाकः नागपुर निवासी हिमेश (परिवर्तित नाम) का विवाह ग्वालियर निवासी अनुराधा (परिवर्तित नाम) का विवाह 31 जनवरी 2021 को हुआ था। अनुराधा चार फरवरी तक ससुराल में रही। ससुराल से लौटने के बाद पांच फरवरी को कोर्ट में तलाक पेश कर दिया। पति ने भी ग्वालियर आकर आम सहमति से तलाक की अर्जी लगा दी।
एक्सपर्ट व्यू-
अधिकतर केसों में देखने को मिल रहा है कि ससुराल में लड़की की मां का हस्तक्षेप बढ़ा है। इससे परिवारों में विघटन आ रहा है। मोबाइल पर सुबह से शाम तक मां से बात करना भी एक कारण बन रहा है। एक दूसरे की कोई सुनने को भी तैयार नहीं है। एक दूसरे के प्रति संयम नहीं रहा है।