नई दिल्ली: टीम इंडिया की नई पेस सनसनी टी नटराजन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है क्योंकि बीसीसीआई चाहता है कि अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज तरोताजा रहे। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
टीएनसीए सचिव आर एस रामासामी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘बीसीसीआई और टीम इंडिया प्रबंधन चाहते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए टी नटराजन तरोजाता रहे। भारतीय टीम की रूचि को ध्यान में रखते हुए हमने सहमति दर्ज कराई।’ नटराजन की जगह 20 सदस्यीय स्क्वाड में आर एस जगनाथ श्रीनिवास को जगह मिली है। तमिलनाडु की टीम 13 फरवरी को इंदौर के लिए रवाना होगी।
ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे नटराजन
नटराजन को पहले 20 फरवरी से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु स्क्वाड में शामिल किया गया था। तमिलनाडु ने हाल ही में अहमदाबाद में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे, जिसका पहला मुकाबला 12 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इसके बाद 23 मार्च को पुणे में तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होग। ‘तमिलनाडु के प्रमुख चयनकर्ता एस वासुदेवन ने भी इस बात की पुष्टि की और कहा कि नटराजन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया है। नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों प्रारूपों में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले पहले भाारतीय क्रिकेटर बने थे।