लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज मतदान चल रहा है। पांचवें चरण में कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है। बीजेपी ने इस बार अमेठी के साथ साथ कांग्रेस के इकलौते अभेद्य किले को भेदने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को गृहमंत्री अमित शाह ने अमेठी में रोड शो किया था। इस दौरान बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी के बेहद करीबी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि (राजेश मसाला) मसाला को फटकार लगा दी, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, गृहमंत्री अमित शाह पांचवें चरण की वोटिंग के आखिरी दिन यानी शनिवार को अमेठी में बीजेपी उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के समर्थन में रोड शो किया था। रोड शो के दौरान उमड़े जन सैलाब का अभिवादन स्वीकार करते हुए अमित शाह सभी पर फूलों की बारिश कर रहे थे। इसी दौरान अमित शाह रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी पर हमला बोल रहे थे। इसी बीच राजेश मसाला रथ पर आगे की रो में आकर खड़े हो गए और अमित शाह के भाषण के बीच में ही विक्ट्री का साइन दिखाते हुए राजेश मसाला अपना माहौल बनाने लगे, तभी बीच में ही अपना भाषण रोक कर गृहमंत्री अमित शाह ने राजेश अग्रहरि उर्फ राजेश मसाला को फटकार लगाते हुए टोक दिया। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
राहुल गांधी पर जमकर बोला हमला
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली से भी हारने वाले हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सबसे ऊपर होती है। 55 साल तक एक ही परिवार के लोगों को आप लोगों ने जिताया है। इसके साथी अमित शाह ने रोड शो शामिल हुए समर्थकों से कहा कि अमेठी और रायबरेली के 50-50 लोगों से फोन कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील करने के लिए कहा है। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी उम्मीदवार को दिया गया एक-एक वोट नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगा। पांचवें चरण में अमेठी, रायबरेली के साथ ही लखनऊ, मोहनलालगंज सीट समेत 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।