अमेरिका के ‘कबाड़’ बन चुके बेल 212 में सवार थे ईरानी राष्ट्रपति, कई हादसों का शिकार हो चुका था 55 साल पुराना हेलीकॉप्टर

0

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत के बाद देश के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने बताया है कि खराब मौसम के चलते रईसी के हेलीकॉप्टर को हार्ड लैंडिंग करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसी दौरान हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इससे दोनों शीर्ष नेताओं की मौत हो गई। रईसी जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे, वह बेल 212 था। हादसे की तस्वीरों से पुष्टि हुई है कि ईरानी राष्ट्रपति अमेरिका निर्मित बेल 212 हेलीकॉप्टर पर सवार थे। ईरान की समाचार एजेंसियों ने कहा कि राष्ट्रपति रईसी जिस बेल 212 हेलीकॉप्टर पर सवार थे। वह 1979 की क्रांति के बाद से ईरान को नहीं बेचा गया है। राष्ट्रपति और विदेश मंत्री 1979 में बने यानी 55 साल पुराने अमेरिकी बेल हेलीकॉप्टर में दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।

बेल को अमेरिका में पहली बार 1960 के दशक के आखिर में पेश किया गया था। इसकी शुरुआत ‘बेल 205’ के तौर पर हुई और फिर जल्दी ही बेल 212 ने हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली। अमेरिका के टेक्सास में बेल टेक्सट्रॉन इंक का ऑफिस है। ये एक प्रमुख अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता है। बेल 212 इसके प्रतिष्ठित मॉडलों में से एक है, जो इसे बेल टेक्सट्रॉन के हेलीकॉप्टर लाइनअप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है। फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, 1960 के दशक में हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद बेल 212 ने जल्द ही खुद को हेलीकॉप्टर उद्योग में एक वर्कहॉर्स के रूप में स्थापित कर लिया। ‘बेल 212’ ने दोहरे इंजन कॉन्फिगरेशन के साथ पूर्ववर्ती मॉडल से ज्यादा पावर और विश्वसनीयता दी। इसने इसे परिवहन के साथ-साथ खोज और बचाव, अग्निशमन और सैन्य अभियानों सहित कई प्रकार के मिशनों के लिए पसंदीदा बना दिया।

दावों के बावजूद दुर्घटनाओं का भी किया सामना

‘बेल 212’ अपनी मजबूती और विश्वसनीयता के लिए पहचान बनाने के बावजूद बीते कुछ सालों में कई बड़ी दुर्घटनाओं में शामिल रहा है। साल 1997 में एक बेल 212 हेलीकॉप्टर लुइसियाना के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके परिणामस्वरूप आठ लोगों की मौत हुई। हेलीकॉप्टर का मैकेनिकल फेलियर इस हादसे की वजह बना। 2009 में कौगर हेलीकॉप्टर्स द्वारा संचालित एक बेल 212 हेलीकॉप्टर कनाडा के न्यूफाउंडलैंड के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 17 की जान चली गई। हेलीकॉप्टर के एक इंजन में तेल का दबाव कम हेने से चालक दल को उत्तरी अटलांटिक के पानी में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी लेकिन इसमें 17 लोगों की जान चली गई।

बेल 212 आधुनिक हेलीकॉप्टर उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं। इनके रखरखाव में भी कई प्रक्रियाओं को फॉलो किया जाता है। इसके बावजूद मैकेनिकल फेलियर, खराब मौसम, इंसानी गलती या फिर कोई दूसरी गलती दुर्घटनाओं की वजह बन जाती हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि आम तौर पर हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं बहुत जटिल होती हैं और इनमें अक्सर कई कारक शामिल होते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here